नवागत एसपी बबलू कुमार ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने का संकेत दे दिया है
फुटपाथ दुकानदारों के साथ ही मॉल, होटल, अस्पताल संचालकों को पुलिस की नोटिस जारी
आजमगढ़ : नवागत एसपी बबलू कुमार ने अब ऐसे मुद्दे की तरफ ध्यान लगा दिया है जिससे आम आदमी संग पुलिस भी परेशान रहती थी , बात हो रही है है शहर और जिले भर के बाजारों में रोजाना लगने वाले जाम के बारे में। समस्या तो हमेशा से रही है लेकिन कार्यभार ग्रहण करने के चंद दिनों के भीतर एसपी ने इस को भांप लिया है और इस विकराल समस्या के हल का प्रयास भी शुरू कर दिया है। जिसका नतीजा यह आ रहा है की उनके आदेश से पहले ही दिन दुकानदारों और पटरी व्यवसाइयों के अतिक्रमण से हर चौकी की पुलिस ने मुक्ति दिलाने की कार्यवाही शुरू कर दी है , पहले ही दिन शहर के कई इलाके में सड़कें अब मैदान सरीखी नजर आ रही हैं । पुलिस ने शहर में हर जगह दुकानदारों को पहले नोटिस चेतावनी व नोटिस दिया फिर घंटो बाद स्थिति का आकलन कर चालान काटना शुरू कर दिया, वहीं सड़कों के किनारे वाहनों की पार्किंग करने वालों के भी खिलाफ पुलिस ने अभियान चला दिया है। नवागत एसपी ने कार्यभार संभालने के बाद ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने का संकेत दे दिया था। कार्यभार संभालने के बाद से ही उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कार्य करना शुरू कर दिया। एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली के सभी चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के मोहल्लों में दुकानदारों के साथ ही मॉल, होटल, अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किया। नोटिस में उल्लेख किया है कि वे अपने यहां पार्किंग की व्यवस्था करें। अपने प्रतिष्ठानों के सामने मुख्य सड़क के किनारे वाहन पार्किंग न कराए। नोटिस के बाद चौकी प्रभारियों ने दूसरे दिन जिन प्रतिष्ठानों के सामने वाहनों की पार्किंग होते हुए पाया उन प्रतिष्ठानों के मालिकों को जुर्माना लगाते हुए जुर्माना की राशि वसूल की। मंगलवार की शाम को एसपी ट्रैफिक मोहम्मद तारिक के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने मातवरगंज से लेकर पहाड़पुर तक अभियान चलाया। सड़कों के किनारे खड़े हुए वाहनों को पुलिस द्वारा कोतवाली उठवा कर पहुंचा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों के साथ ही दुकानदारों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment