.

सऊदी तिहरा हत्याकांड: विधायक नफीस ने परिजनों संग डीएम से मिल विदेश मंत्री से लगाई गुहार

आजमगढ़ : सऊदी में जनपद के तीन युवकों की हत्या को लेकर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व गोपालपुर विधायक नफीस अहमद के नेतृत्व में परिजनों के साथ समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और विदेश मंत्री शुष्मा स्वराज को सम्बोधित ज्ञापन सौंप इन्साफ की कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि विदेश मंत्री तत्काल सऊदी सरकार से पहल कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराएं।
गौरतलब है कि रौनापार के जमीन रसूलपुर गांव निवासी सगे भाई शमीम अहमद, शफकत अहमद और जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बासूपार गांव निवासी फैयाज अहमद की सऊदी में हत्या कर दी गई। यह लोग रियाद शहर में ड्राइविंग करते थे। पिछले कई दिनों से इन लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पाने के कारण परिवार के लोगों ने इंडियन एंबेसी सऊदी अरब को इसकी सूचना दी, लेकिन दो दिन पूर्व तक एंबेसी द्वारा परिवार को कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई। दो दिनबाद अनाधिकारिक तौर पर यह सूचना मिली कि उनकी हत्या हो गई जिससे परिवार ¨घोर सदमें और चिंता में है। ऐसे हालात में लोगों ने भारत की विदेश मंत्री से पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सऊदी अरबिया सरकार से वस्तु स्थिति को स्पष्ट करते हुए वार्ता करने की अपील करते हए कहा गया है की यदि इन लेागों की हत्या हुई है तो दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे में विदेश मंत्री तत्काल सऊदी सरकार पर दबाव बनाएं और भारत के बेटों को इंसाफ दिलाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष के अलावा गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद, हरिराम यादव आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment