.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारियों व शिक्षक ने निकाला मशाल जुलूस

आजमगढ़ : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी शिक्षक, अधिकारी, पुरानी बहाली मंच ने सोमवार की शाम मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस डाक बंगले से निकलकर विकास भवन, जीजीआईसी, रैदोपुर, सदर तहसील, नेहरू हाल, समाज कल्याण विभाग होते हुए कलेक्ट्री व कचहरी पर आकर समाप्त हो गया। वक्ताओं ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है, भीख नहीं। कर्मचारियों के वेतन का हिस्सा है, बुढ़ापे का सहारा भी है। आगामी छह से 12 फरवरी तक जनपद के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए हड़ताल करेंगे। जुलूस में अभिमन्यु यादव, हरिहर सिंह , ओमप्रकाश दुबे, रामपलट, संजय, रवींद्र कुमार, अतुल सिंह , मनोज राय आदि शामिल थे। इसी प्रकार उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने अध्यक्ष अनीता साइलेस के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान पुरानी पेंशन को लेकर मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया। चेतावनी दी कि अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो आंदोलन को धारदार बनाया जाएगा। जुलूस में राकेश मणि सिंह , संजय पांडेय, कमलेश यादव, दिनेश चंद्र, विद्या पांडेय, स्नेहलता, प्रज्ञा, एजाज राशिद, मनोज त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment