.

.

.

.
.

नेत्र मंदिर : दूसरे दिन 270 मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क चश्मा व दवा वितरण हुआ


पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व नेत्र मंदिर के सचिव आशीष गोयल ने नि:शुल्क दवा व चश्मा वितरित किया

आजमगढ़। नगर के हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर अस्पताल में आयोजित शिविर में दूसरे दिन गुरुवार को 270 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। इसी के साथ ही शिविर में आये मरीजों को पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद
यादव व नेत्र मंदिर के सचिव आशीष गोयल ने नि:शुल्क दवा व चश्मा भी वितरित किया।
नेत्र मंदिर परिवार व रोटरी क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय आयोजित शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ था। पहले दिन शिविर में जहां 230 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं दूसरे दिन गुरुवार को 270 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण हुआ। इस शिविर में दूर दराज से लोग अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराने के लिए आए हुए थे। नेत्र सर्जन डा. बीके अग्रवाल व डा. एसके मिश्र ने शिविर में आए नेत्र से पीड़ित मरीजों के आंखों का चेकअप किया। इसी के साथ ही जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा. आरआर
श्रीवास्तव ने भी शिविर में विभिन्न प्रकार के बीमारियों से ग्रसित मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया। शिविर के दौरान मरीजों को नि:शुल्क चश्मा व दवा भी वितरित किया। सचिव आशीष गोयल ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य था कि आम गरीब व जरुरत मंद को नि:शुल्क इलाज के साथ ही उन्हें दवा व चश्मा उपलब्ध कराया जा सके। शिविर की सफलता पर उन्होंने कहा कि आगे भी उनके द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित किया जाएगा। शिविर में मुख्य रूप से नेत्र मंदिर अस्पताल परिवार के नवनीत गुप्त, सौरभ गुप्त, रवि श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र, माया सिंह, पवन वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, अंकित गुप्त, पवन व रवि भी मौजूद रहें।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment