.

.

.

.
.

कैप्टन अर्जुन सिंह के आमंत्रण पर 1939 में नेता जी आजमगढ़ पधारे थे- प्रमोद सिंह

आजमगढ़। नगर पालिका स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्रांगण में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाते हुये गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
नेता जी को याद करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में प्रमोद सिंह अधिवक्ता ने कहाकि आजमगढ़ के कैप्टन अर्जुन सिंह के आमंत्रण पर 1939 में नेता जी आजमगढ़ पधारे थे। उन्होने भारत को स्वतन्त्र कराने में अहम भूमिका रही। भारत को आजाद कराने के लिए अनेक देशों में जाकर सहयोग करने की अपील की थी। फ्री इंडिया रेडियों के माध्यम से भारत की आजादी के लिए जर्मनी से नेताजी का प्रथम भाषण हुआ। जिसमें लगभग 3000 अप्रवासी भारतीयों ने रेडियो स्टेशन के माध्यम से सुना। नेताजी ने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए आजाद हिन्द फौज का गठन कर अंग्रेजों के विरूद्ध आंदोलन चलाकर देश से भगाने का काम किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये शिवशरण पाठक ने कहाकि नेताजी के बगैर भारत को आजादी नहीं मिल पाती। इस मौके पर जगदम्बा पांडेय, संजय सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, प्रमोद सिंह, राहुल राय, धनंजय पांडेय, सत्यविजय आदि उपस्थित रहे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment