.

.

.

.
.

फूलपर:: नील गाय के शव के प्रति लापरवाह रहा फूलपुर प्रशासन और पुलिस

फूलपर/आजमगढ़: कस्बे के बाबू खां मदरसे के पास दोपहर एक बजे के करीब ना जाने कहां से एक नील गाय मेनरोड पर आयी और कुछ मिनट बाद ही तड़पने लगी यह देख आसपास वालों की भीड़ लग गयी और उसकी जान बचाने के लिए कुछ लोगों ने उप जिलाधिकारी के यहां फोन लगाया पर फोन की घंटी बजती रही उठा नही। इस बीच उक्त नील गाय की जान चली गयी फिर लोगों ने कोतवाली में फोन किया तो तीन घन्टे बाद दो पुलिस कर्मी आये आधे घण्टे बाद वो भी वापस चल दिये। जिसे देख सहज अन्दाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान जानवर के प्रति फूलपुर प्रशासन की कार्य प्रणाली का जबकी योगी सरकार जानवरों की देख रेख व उनकी बेहतर व्यावस्था के लिये अभी हाल ही मे आदेश और फंड जारी किये है। उसके बावजूद भी यह हाल रहा की शाम हो गयी और मृत नील गाय का शव जस के तस पड़ा रहा। ना तो नगर पंचायत का ही कोई कर्मी आया ना ही वन विभाग का और ना ही फूलपुर तहसील व कोतवाली ने प्रयास किया की शव को दफनाया जा सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment