.

.

.

.
.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में हुआ भव्य आयोजन


मंडलायुक्त ने पहली बार वोटर बने 20 लोगों को मतदाता पहचान पत्र  वितरित किया 

मंडलायुक्त ने आम जनता से अपील किया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ायें 

आजमगढ़ 25 जनवरी 2019-- कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ जगत राज, प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, उप संचालक चकबन्दी रमेश चन्द्र यादव, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। गणेश वन्दना करके कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। उपस्थित लोगों  को मतदान के प्रति शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता पर हुनर संस्थान के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आयुक्त महोदय द्वारा पहली बार बने हुए नये वोटरों मे से 20 वोटरों को मतदाता पहचान पत्र (ईपीक कार्ड) वितरित किया गया, जिसमें पूजा भारती, दिव्या अग्रवाल, अनुष्का गौंड़, अभिषेक कुमार, आदित्य प्रसाद, किशन, विजय अग्रवाल, विशाल कुमार, विशाल सोनकर, विवेक जायसवाल, शिवम अग्रवाल आदि शामिल हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्दश पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदीय रंगोली, मेंहदी, पेंन्टिग प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, मतदाता जागरूकता रैली में सराहनीय योगदान देने पर चिल्ड्रेन कालेज, चिल्ड्रेन हायर सेकेण्ड्री स्कूल, चिल्ड्रेन सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, धर्मपत्ति धर्मा महाविद्यालय, प्रतिभा निकेतन, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज, जीजीआईसी आजमगढ़, सरायमीर, बरवां, निस्वां गल्र्स इण्टर कालेज, फार्मेसी कालेज, डेण्टल कालेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आजमगढ़, बिलरियागंज, सठियांव, मेंहनगर, जहानागंज, शिब्ली इण्टर कालेज, राजकीय पालिटेक्निक आजमगढ़, मदरसा रसाद, कुरैशिया स्कूल, अग्रसेन पीजी कालेज, सेन्ट जेवियर्स हाईस्कूल, ज्योति निकेतन, राजकीय आईटीआई आजमगढ़, डीएवी इण्टर कालेज, डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़, राहुल चिल्ड्रेन एकेडमी, एसकेपी इण्टर कालेज, नवीन सरस्वती इण्टर कालेज, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, मिशन स्कूल आफ नर्सिंग आजमगढ़, शनबीम स्कूल, जीडी ग्लोबल स्कूल आदि को आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ जगत राज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होने उक्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को मतदाता जागरूकता के प्रति अच्छे कार्य करने पर उनका उत्साहवर्धन किया।
आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ जगत राज द्वारा मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत जनपदीय रंगोली, मेंहदी, पेंन्टिग प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, मतदाता जागरूकता रैली में विभिन्न संबंधित स्कूलों द्वारा अच्छे कार्य करने पर उनके कार्याें की सराहना की गयी। उन्होने कहा कि आज के बच्चों मे मतदान के प्रति काफी जागरूकता है, जिस किसी भी व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से ऊपर है और मतदाता सूची में नाम है, तो वह अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र रूप से करके किसी भी योग्य प्रत्याशी का चयन कर सकता है। उन्होने कहा कि जब मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तभी एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो सकता है। उन्होने कहा कि मतदाता सूची शुद्ध रखना चाहिए तथा मतदाता सूची में से डुप्लिकेट/शिफ्टेड वोटरों का नाम कटना चाहिए। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसका मतदाता सूची में नाम नही है, यदि वह 18 वर्ष से ऊपर है, वह फार्म 06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकता है। आयुक्त ने कहा कि जेण्डर रेसिओ को भी बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होने आम जनता से भी अपील किया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ायें, पूर्व में इस जनपद में लगभग 60 प्रतिशत मतदान रहा। सुनील विश्वकर्मा द्वारा मंच का संचालन किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, उप संचालक चकबन्दी रमेश चन्द्र यादव, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, डीआईओएस वीके शर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी मनिराम यादव, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश चन्द्र श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर अरूण कुमार सिंह, तहसीलदार सदर हेमन्त कुमार गुप्ता, लाइफ लाइन फाउण्डेशन के डाॅ0 पीयूष, हुनर संस्थान के रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा, समाज सेवी प्रवीण सिंह, विभिन्न संबंधित स्कूलों के प्रतिनिधि तथा छात्र/छात्राएं, स्वयं सेवी संस्थाओं/महिला संगठनों के प्रतिनिधि, कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण तथा आमजनता उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment