.

मुबारकपुर पालिका :जलनिकासी की व्यवस्था न होने से नाराज लोग नारेबाजी कर धरने पर बैठे,मिला आश्वासन

मुबारकपुर :आजमगढ़ : मोहल्ले में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से नाराज निवासियों ने गुरुवार को मुबारकपुर नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान लोग पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परिसर में धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि शीघ्र दोनों मुहल्ले के लोगों के घरों में जमा पानी निकालने की व्यवस्था की जाए व भू-माफियाओं के खिलाफ पालिका द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाए। इस दौरान ही मुहल्लेवासियों ने पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अब्दुल मजीद अंसारी को मांगों से संबंधित प्रार्थना पत्र सौंपा। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने लोगों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही दोनों मुहल्ले पुरारानी व पुराखिजिर में जलनिकासी की व्यवस्था पालिका द्वारा कराया जाएगा और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। दिए गए प्रार्थना पत्र में दोनों मुहल्लेवासियों का आरोप था कि दोनों पोखरियां नगर पालिका की संपत्ति है जिसे राजस्व अभिलेख में धोखाधड़ी करके गलत प्रविष्टि के अंतर्गत भूमिधरी दर्ज कराई गई है और उसे कुछ लोगों को बेच दिया गया है । धरना देने वालो में असरार अहमद, हुसैन अहमद, अंसार अहमद, अख्तर जमाल, अली हम्माद आदि थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment