यह अवार्ड शिक्षकों को और बेहतर करने की प्रेरणा देगा- शिक्षिका हुमा परवीन
सगड़ी/आजमगढ: तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अजमतगढ़ प्रथम पर कार्यरत इंचार्ज प्रधानाध्यापिका हुमा परवीन को जिले पर बेहतर शिक्षा देने के लिए 28 दिसम्बर 2018 को बेसिक शिक्षा रत्न अवार्ड एव 02 जनवरी 2019 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आईपीएस अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिससे गर्वित हो अजमतगढ़ ब्लाक के शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर उन्हें बधाइयां दी। वही खण्ड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने हुमा परवीन को साल बीतने और नए वर्ष के प्रारम्भ होने पर आईपीएस अवार्ड मिलने और कहा कि यह अवार्ड शून्य बैलेंस से छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए दिया गया जो पूरे ब्लाक के शिक्षकों के लिए गर्व की बात है साथ ही कहा कि अन्य शिक्षकों में भी छात्रों के बीच बेहतर करने के लिए यह अवार्ड प्रेरणा का कार्य करेगा। यह अवार्ड सभी शिक्षकों का अवार्ड है। वही जब हुमा परवीन को इस विद्यालय का कार्यभार दिया गया तो उस समय विद्यालय पर मात्र 120 छात्र ही रहे पर इनके परिश्रम और लगन को देखते हुए लोगों ने अपने बच्चों का नामांकन कराया जो वर्तमान में बढ़कर 320 छात्र हो गए है , इतना ही नही विद्यालय की शिक्षा में गुणवत्ता में काफी सुधार आया है और आगे भी छात्रों की संख्या और बेहतर करने का प्रयास जारी है। इस अवसर पर हुमा परवीन ने कहा कि यह अवार्ड शिक्षकों को और बेहतर करने की प्रेरणा देगा। इस दौरान अनिल कुमार मिश्रा,डा.हरिकेश मिश्र, राजमणि शर्मा, महेंद्र यादव, कमलनयन यादव, कुसुम पांडेय,विजय प्रजापति,अवधेश यादव,रामकरन राम,जितेन्द्रनाथ राय, आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment