.

.

.

.
.

शहर कोतवाली:: चोरों ने बंद मकान से नकदी सहित पांच लाख का जेवरात किया पार

गृहस्वामी सहित परिजन गोरखपुर गए थे, पुलिस छानबीन में जुटी 

आजमगढ़ : ठण्ड के मौसम में शाम से ही हो जा रहे सन्नाटे का चोर भरपूर फायदा उठा रहे हैं। इनका नेटवर्क इतना सटीक है की अगर कोई 02 रात से घर बंद कर कहीं चला गया तो इतना समय सुरागगशी करने और घटना को अंजाम देने के लिए काफी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं क्रम में शहर के हीरापट्टी कालोनी में एक सूने घर को चारों ने खंगाल कर लाखों का माल पार कर दिया। नकदी सहित लगभग पांच लाख का जेवरात चोर समेट ले गए। गृहस्वामी सहित परिजन गोरखपुर गए थे। गुरुवार को दोपहर में घर पहुंचे,तो मकान में सभी कमरे का ताला टूटा पाया और नकदी सहित जेवरात गायब मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वायड टीम के जरिए जांच पड़ताल की,मगर चोरों का सुराग नहीं लग सका।
नगर के डीएवी कालेज में लिपिक पद पर तैनात शिशिर श्रीवास्तव पुत्र स्व.भूपेंद्र बहादुर श्रीवास्तव शहर के हीरापट्टी कालोनी में मकान बनवा कर परिवार सहित रहते हैं। नए साल पर पहली जनवरी का शिशिर परिवार सहित गोरखपुर स्थित अपनी बहन के घर गए थे। इस दौरान सूने पड़े मकान का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुस गए और सभी कमरों और आलमारी का ताला तोड़ कर नकदी सहित लाखों का जेवरात चुरा ले गए। अगल-बगल के लोगों को भनक तक नहीं लग पाई। गुरुवार को दोपहर में पूरा परिवार घर पर पहुंचा,तो मकान के मेन दरवाजे के साथ ही अंदर सभी कमरों का ताला टूटा पाया। सामान बिखरे पड़े थे। गृह स्वामी के अनुसार चोर 25 हजार नकदी सहित लगभग पांच लाख के जेवरात उठा ले गए। सूचना मिलने पर लगभग एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। परिजनों की मांग पर डाग स्क्वायड टीम बुलाई गई। इस दौरान खोजी कुतिया मकान के अंदर जाने के बाद गांव की ओर बढ़ी और पुन: वापस लौट आई। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर छान-बीन करने में जुटी रही। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment