.

निजामाबाद : बहूभोज में हर्ष फायरिंग,गोली लगने से एक महिला घायल,पुलिस सक्रिय

निजामाबाद :आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के तेलीपुर गांव में रविवार की रात को आयोजित बहूभोज कार्यक्रम में नाच-गाने के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की हालत गंभीर देख उसे स्वास्थ्य केंद्र से डाक्टरों ने रेफर कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश कर रही है। सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर सहबरी गांव निवासी 25 वर्षीय कुसुम गुप्त पत्नी उमेश गुप्त की बुआ प्रमिला की ससुराल फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाऊज गांव में स्थित है। प्रमिला का निजामाबाद थाना क्षेत्र के तेलीपुर बाजार में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में पथरी का आपरेशन हुआ है। कुसुम अपनी बुआ की तीमारदारी के लिए अस्पताल में आई हुई थी। अस्पताल के बगल में ही मिठाई सोनकर का मकान है। मिठाई के यहां रविवार की रात को बहूभोज का कार्यक्रम आयोजित था। रविवार की रात को लगभग आठ बजे बहूभोज में चल रहे नाच-गाना देखने के लिए कुसुम भी अस्पताल से निकल कर पहुंच गई थी। इस बीच कुछ युवक नाच-गाना के दौरान हर्ष फाय¨रग करने लगे। हर्ष फाय¨रग के दौरान पास में ही खड़ी कुसुम के जांघ में गोली लगने से वह घायल हो गई। घटना से अफरातफरी मच गई। लोग उसे आननफानन नजदीक के एक अस्पताल पर ले गए। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिवार के लोग गोली से घायल महिला को शहर के सिधारी मोहल्ला स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ डाक्टर का कहना है कि महिला की जांघ में गोली फंसी हुई थी, जिसे आपरेशन कर बाहर निकाल लिया गया। अब उसकी जान खतरे से बाहर है। वहीं निजामाबाद थाना में इस घटना के संबंध में निजामाबाद थाना क्षेत्र के मुईया मकदूमपुर गांव निवासी आशीष गुप्त पुत्र रमेश गुप्त ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है । उसकी तहरीर पर निजामाबाद कस्बा के पिग्गीपुर मोहल्ला निवासी पिंटू सोनकर पुत्र महेंद्र सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment