.

.

.

.
.

जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच कर लक्ष्य पूरा करना सुनिश्चित करें-सीडीओ

आजमगढ़ 08 जनवरी 2019-- मुख्य विकास अधिकारी डी0एस0 उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रम माह दिसम्बर 2018 की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, एम्बूलेंस सेवाओं की स्थिति, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग, अधूरे निर्माण कार्याें की प्रगति (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) छात्रवृत्ति वितरण (पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति), पेंशन योजना, 181 महिला हेल्पलाइन योजन, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल मिशन (नये हैण्डपम्प का अधिष्ठापन), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना( राशन कार्डाें में आधार सीडिंग की स्थिति), नई सड़कों का निर्माण, ओडीआर/एनडीआर/राज्य मार्गांे की अनुरक्षण की स्थिति, सेतु का निर्माण, सड़कों का गड्ढ़ामुक्त, नगरीय स्ट्रीट लाइट, अपशिष्ट प्रबंधन, रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति, ग्रामों का उर्जीकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना, मृदा में जीवांश कार्बन बढ़ाने हेतु वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना, बीज की उपलब्धता एवं वितरण, आईसीडीएस, 50 लाख से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्याें की समीक्षा(सड़कों को छोड़कर), अवैध खनन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाना इत्यादि योजनाओं की बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी रविन्द्र कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, 102 एम्बूलेंस का संचालन ठीक प्रकार से कराने के निर्देश दिये।
उन्होने समस्त संबंधित विकास कार्यक्रमों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष 15 फरवरी 2019 तक अपने कार्याें को शत प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें। 
मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अन्तर्गत उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों मे चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का गहनता से जांच कर लक्ष्य के सापेक्ष पूरा करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का ही चयन करें।
उन्होने ईओ नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कराना सुनिश्चित करें तथा उन्होने अपशिष्ट प्रबंधन की भी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनकी परियोजनायें अभी तक पेंडिंग हैं उसको जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सीएमओ रविन्द्र कुमार, सीवीओ डाॅ0 वीके सिंह, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीआईओएस वीके शर्मा, जिला गन्ना अधिकारी साहब लाल यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, डीएसटीओ डाॅ0 अर्चना सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी बालकृष्ण वर्मा उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment