.

.

.

.
.

हड़ताल से नहीं खुले केजीएसजी बैंक शाखाओं के ताले,करोडो का लेनदेन प्रभावित

8 जनवरी से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये हैं बैंक कर्मी 

आजमगढ़: काशी गोमती संयुत्त ग्रामीण बैंक के कर्मचारी व अधिकारी युनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के आह्वान पर 8 जनवरी से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये, जिसके चलते जनपद के कुल 89 शाखाओं पर कार्य पूरी तरह से ठप होने के कारण लगभग पचास करोड़ का लेन-देन प्रभावित रहा। हड़ताली कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बैंक के चौक स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर नारेबाजी व प्रदर्शन कर गेट मीटिंग की। यूपी ग्रामीण बैंक अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने अपने सम्बोधन में भारत सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए कहाकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लागू व्यवसायिक बैंकों के समान पेंशन का 31 मार्च 2018 तक के एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है तथा 1 अप्रैल 2010 एवं उसके पश्चात् के योगदान देने वाले कार्मिकों को उक्त पेंशन योजना में शामिल नहीं किया गया है। बैंक में वर्षों से कार्यरत् अस्थायी व अंशकालिक मजदूरों का नियमितीकरण नहीं हो रहा है। इन सबके चलते ग्रामीण बैंक कर्मी आंदोलनरत् है।
बैंक के आफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री शशिकांत श्रीवास्तव ने कहाकि अन्य मांगों में व्यवसायिक बैंकों के समान सभी सुविधाएं, प्रोन्नति नीति व सेवा शर्त, पर्याप्त स्टॉफ की भर्ती, बैंकां के निजीकरण का विरोध एवं केन्द्रीय यूनियनों व अखिल महासंघों के 12 सूत्रीय मांगों का समाधान किया जाना इत्यादि प्रमुख है।
इस मौके पर इम्प्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीण सिंह, अमीर अहमद, एलके सिंह, अनुज श्रीवास्तव, बदरे आलम, अनिल सिंह, हरेन्द्र अस्थाना, सुभाष श्रीवास्तव, शशि सिंह, आशीष तिवारी, एसएस सिंह, आशुतोष सिंह, पवन सिंह, सूरज झां, आरडी सिंह, संजीव पाल, जितेन्द्र नायक, आईसी श्रीवास्तव, आरपी मौर्य आदि सैकड़ों बैंक कर्मी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment