.

आजमगढ़: भाजपा महिला मोर्चा ने कमल शक्ति अभियान एवं विधान सभा सम्मेलन आयोजित किया

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वावधान में अहिरौला के बिशनपुरा गांव में कमल शक्ति अभियान एवं विधान सभा सम्मेलन आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर की पूर्व महापालिका अध्यक्ष व मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्या पांडे मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ संचिता बनर्जी ने किया।डॉ सत्या पांडे ने कहाकि महिलाओं के लिए चल रही योजनाएं जैसे 181, 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या, समृद्धि योजना, मुखबिर योजना, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए, उज्ज्वला योजना, रानी लक्ष्मी बाई सहित महिला आदि चल रही है। 9 फरवरी को सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न होगा। 70 साल में यह पहली सरकार है, जो महिलाओं के सुरक्षा, विकास, स्वास्थ्य के लिए विशेष जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी है। आगे उन्होने गठबंधन को महागठबंधन कर जनता को भ्रमित कर रही है और यह ठग बंधन जनता को ठगने व लूटने के लिए बनाया गया है। एक ईमानदार व्यक्ति के पीछे सब पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है लेकिन जनता विपक्ष के मंसूबों को समझ चुकी हैं अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है और 2019 के चुनाव में हम तरफ कमल खिलाकर पुनः नरेन्द्र मेदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी। इस दौरान अहिरौला मंडल अध्यक्ष रेखा गोस्वामी, जिला मंत्री शकुंतला सिंह, उमा चौहान सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment