.

.

.

.
.

आजमगढ़ :पाक्सो एक्ट एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट पर जागरूकता अभियान हेतु दिया गया प्रशिक्षण

बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के के 04 वर्ष पूरे,मनाया जा रहा है बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ सप्ताह   

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनवरी 2015 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के शुभारम्भ होने के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 21 जनवरी 2019 से 26 जनवरी 2019 तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 24 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में पाक्सो एक्ट एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट का जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु एएनएम, आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजय यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आईसीडीएस आदि के द्वारा पाक्सो एक्ट एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में जानकारी दी गयी।
इसी के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विरेन्द्र कुमार तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव की उपस्थिति में जिला महिला चिकित्सालय में जन्मे हुए 11 बालिकाओं का जन्म प्रमाण पत्र उनके अभिभावकों का वितरित किया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment