.

.

.

.
.

2009 से नहीं की गयी है सहायक अध्यापकों की पदोन्नति,प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़: जनपद के परिषदीय विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापिका की पदोन्नति न होने से शिक्षकों में निराशा का माहौल व्याप्त है। 2009 से रूके शिक्षकों की पदोन्नति के मामले को लेकर मंगलवार को उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनीता साइलेश के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर यथाशीघ्र शिक्षकों की पदोन्नति किये जाने की मांग किया। संघ की जिलाध्यक्ष ने कहाकि प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों की पदोन्नति 2009 से नहीं की गयी है। पदोन्नति के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा कई बार पूर्व में पत्र जारी किया जा चुका है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की शिथिलता व लापरवाही के कारण शिक्षकों की पदोन्नति रूकी हुई है। उन्होने कहाकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर द्वारा वर्षों से तैनात प्राथमिक सहायक अध्यापकों की पदोन्नति के लिए अनुमति मांगी जा चुकी है। जिले में अध्यापकों की पदोन्नति के सम्बन्ध में अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उदासीनता एवं निराशा का माहौल व्याप्त है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये गये शिकायती पत्रक में जिलाध्यक्ष ने सचिव बेसिक शिक्षा से अनुमति लेकर अविलम्ब सहायक अध्यापकों की पदोन्नति किये जाने की मांग किया।
इस अवसर पर कंचन मौर्य, शिखा मौर्य, पूजा पांडेय, प्रतिमा पांडेय, विदुषी अस्थाना, मनोज त्रिपाठी, कन्हैया यादव, एजाज राशिद, मीरा यादव, मनोज यादव, सपना पांडेय, सुमन राय, सपना यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment