.

.

.

.
.

अतरौलिया : हत्याकांड के पर्दाफाश और मुआवजे की मांग पर लगाया जाम,डीएम के आश्वासन पर माने

गोली मार कर फेंका मिला था 05 बच्चों के पिता रहे युवक का शव 

अतरौलिया :आजमगढ़ : हत्याकांड के राजफाश की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अतरौलिया ब्लाक के सामने सोमवार को दिन में चक्का जाम कर दिया। डीएम के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। आजमगढ़-फैजाबाद मुख्य मार्ग पर चक्का जाम के चलते घंटों तक यात्री हलकान रहे।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के परछनपुर कुलहिया गांव निवासी 38 वर्षीय वीरेंद्र यादव पुत्र स्व. रामजीत यादव शुक्रवार को घर से बाइक पर सवार होकर दावत खाने के लिए शाहगंज गया था। तभी से वह लापता था। दूसरे दिन शनिवार की सुबह गोली मारकर फेंका गया उसका शव पवई थाना क्षेत्र के खेमीपुर नहर पुलिया के समीप से पुलिस ने अज्ञात के रूप में बरामद किया गया था। रविवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच कर शव की पहचान वीरेंद्र के रूप में की। परिजनो का कहना है कि वीरेंद्र यादव छोटे किसान थे पैसे के लेनदेन को लेकर उनका कुछ लोगों से भी विवाद चल रहा था। कुछ संदिग्ध लोगों का नाम भी परिजन पुलिस को बताए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नही की। जाम लगा रहे लोगों में आक्रोश था लागों ने एक ट्रक का शीशा भी तोड़ दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया राकेश कुमार सिंह पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। कुछ ही दरे बाद एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीमए बूढ़नपुर इन्द्रभान तिवारी, तहसीलदार अंबिका चौधरी सीओ बूढनपुर रामजन्म, फूलपुर सीओ रविशंकर प्रसाद मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया पर ग्रामीण अपनी मांगों पर डटे हुए थे। उनका कहना था कि मृत वीरेंद्र के अनाथ हुए बच्चों के साथ ही परिजन का भरण पोषण के लिए सहायता राशि दी जाए, तभी जाम समाप्त होगा। जाम के दौरान लखनऊ जा रहे डीएम शिवाकांत द्विवेदी भी अतरौलिया जाम स्थल पर पहुंच गए। डीएम ने मौके पर पहुंच कर घटना का जल्द पर्दा उठाने व परिजनों को मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया। मृत वीरेंद्र के दो पुत्र व तीन पुत्रियों में 15 वर्षीय अजय, 13 वर्षीय सरिता, 11 वर्षीय विजय, चार वर्षीय सविता, एक वर्षीय अनुष्का हैं। डीएम के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हो गया। जाम के चलते आजमगढ़-फैजाबाद मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जाम में फंसे यात्री घंटों तक हलकान रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment