.

.

.

.
.

अतरौलिया:केन्द्र सरकार की नीतियों से सैनिकों को नही मिल रहा सम्मान- डॉ संग्राम यादव,विधायक

75 से अधिक पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया

अतरौलिया/आजमगढ़। स्थानीय क्षेत्र के मदियापार में स्थित एसडी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा.संग्राम यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख शेखर यादव थे। पूर्व सैनिक सम्मान समारोह को लगभग 75 से अधिक पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। सैनिक सम्मान समारोह को संबोधित करते पूर्व ब्लाक प्रमुख चन्द्र शेखर यादव ने कहा कि सैनिकों का देश के प्रति जो योगदान है उसका हम लोग सदैव ऋणी रहेंगे जिस समय हम बिना गर्म कपड़ों के घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझते ऐसे में हमारे सैनिक- 30 डिग्री के तापमान अपनी सीमा की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा बाकी विभागों में लोग अपना श्रम देते हैं मगर सेना के जवान अपनी जान दे कर अपने कर्तब्य का निर्वहन हैं। क्षेत्रीय विधायक डा. संग्राम यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की कुछ ऐसी नीतियां है जिनकी वजह से सैनिकों का सम्मान आज नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा जब मुलायम सिंह रक्षा मंत्री हुआ करते थे तो उन्होंने यह निर्णय लिया कि सैनिकों को शहीद होने की दशा में उनका पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक आवास आएगा। जबकि उसके पहले सिर्फ टोपी बेल्ट और जूता ही सैनिकों का आता था। जो सम्मान मुलायम सिंह ने सैनिकों के लिए दिया है उसकी चर्चा और तारीफ होनी चाहिए। सैनिक सम्मान समारोह में पूर्व कैप्टन राम दरस बर्मा,पूर्व वारंटी इंद्रजीत यादव,पूर्व हवलदार सिकंदर यादव,पूर्व सैनिक रामाश्रय यादव,राजेश कुमार यादव,पांचू राम,शिव भजन गुप्ता,डब्लू यादव,राधेश्याम यादव,विद्यालय की डायरेक्टर अनीता यादव सहित आदि लोग थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment