आज़मगढ़: जनपद में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर युवा व प्रबुद्धजन आज़ 7वें दिन भी अनशन पर डटे रहे। विश्वविद्यालय की मांग को समर्थन देने के लिये विभिन्न संगठनों के लोग अनशन पर पँहुचे। अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन सभा को संबोधित करते हुए महाप्रधान राजेश यादव ने कहा कि आज़ विश्वविद्यालय आज़मगढ़ की सबसे बड़ी मांग है। कोयलसा पी0जी0कालेज छात्र संघ के पूर्व महामन्त्री शिवनारायण यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिये जनपद वासी कमर कस चुके हैं। सरकार को आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय देना ही होगा। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुद्दे पर हम सब प्रबुद्ध जन को एकजुट होना होगा। शाह कुद्दनपुर के प्रधान अंगद यादव ने कहा कि सरकार की उदासीनता के चलते जनपदवासियों को विश्वविद्यालय के लिए अनशन करना पड़ रहा है। छात्र नेता हरिनाथ यादव ने कहा कि हम युवा विश्वविद्यालय लेकर रहेंगे। कर्मचारी नेता गुलाब राय ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर प्रयास करना होगा। समाजसेवी राजीव तलवार ने जनपद के युवाओं को अनशन में सम्मिलित होने का आह्वान किया। अनशन पर संतोष सिंह, अनिल राय, राजेश कुमार यादव, नीरज वर्मा, सुखराम प्रसाद, नूर बाबा, रामजन्म यादव, बृजेश सिंह, सत्यजीत श्रीवास्तव, चंद्रगुप्त राय, रवि यादव, सौरभ यादव, रूदल सोनकर, अमित कुमार सिंह, नजीर अहमद मंसूरी, अश्विनी चौहान, प्रणव उपाध्याय, शिवबोधन उपाध्याय, राकेश गांधी, डॉ0सुजीत भूषण, दिलीप अग्रवाल,लोकेश यादव, सूरज यादव, सुजीत कनौजिया, बबलू कुमार, केदारनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment