.

.

.

.
.

आजमगढ़: 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आगंनबाडी कार्यकत्रियों ने दिया धरना

आगंनबाडी कार्यकर्त्रियों के साथ सरकार वादा खिलाफी कर रही है-कंचन

आजमगढ़। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन का दो दिवसीय धरना नगर के रिक्शा स्टैंड पर मंगलवार को पहले दिन जारी रहा। कार्यकर्त्रियों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद करते हुए सरकार के आश्वासनों को महज छलावा करार दिया। धरने की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष सीमा यादव एवं संचालन महामंत्री कंचन ने किया। एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने कहाकि आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों की आवाज को अपने हठवादिता के जरिये दबाना चाहती है। बीते सात जून को सीएम योगी ने मानदेय दोगुना करने का आश्वासन दिया था लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आश्वासन झूठा साबित हो रहा है। अभी दो दिवसीय धरना जारी है अगर सरकार नहीं चेती तो हम आगे अनिश्चितकालीन समय के लिए लामबंद होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उपाध्यक्ष संगीता गौड ने बताया कि हमारी जायज मांगों को लेकर सरकार कई बार आश्वासन दिया लेकिन जब वादो को पूरा करने का समय आता है तो ठगने का काम करती है। सरकार हर कार्यो में हमारा सहयोग लेती है लेकिन हमें राज्य कर्मी का दर्जा नहीं देती न ही सम्मान जनक मानदेय जारी करती है। आगनबाड़ी कार्यकर्त्रिया को न्यूनतम 18 हजार प्रतिमाह मानदेय व सहायिकाओं को 9 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाये। महामंत्री कंचन यादव ने कहा कि योगी सरकार जिस तरह से आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के साथ वादा खिलाफी कर रही है उसी तरह आगामी चुनाव में हम उसे सबक सिखायेंगे। सरोज पाल ने कहा कि पिछली सरकार में बढ़े हुए मानदेय के एरियर का भुगतान किया जाय। स्कूल की भाँती आंगनबाड़ी केन्द्रो पर भी अवकाश स्वीकृत किया जाय अगर ऐसा न हो सके तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को वर्ष में एक माह का अतिरिक्त मानदेय दिया जाय। सरकार हमारी मांगों को पूरा करने के बजाय हमें बरगलाने में लगी है जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाये तब तक समय-समय पर हम सरकार को जगाने का काम करेंगे। बैठक में कुसुम राय,सुनीता राय,आशा,सरस्वती,अनीता,उर्मिला, लालमती,प्रमिला,शशिकला,शैलजा पाल,माधुरी चौरसिया,सरोज पाल,सरिता भारती,बिन्दुमती, रीना यादव,आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment