.

पहलवान अभिमन्यु यादव का सम्मान : खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद प्रदान करेंगे -राजेन्द्र यादव

आजमगढ़ ; सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरवंशपुर के प्रांगण में अभीमन्यु यादव पुत्र श्याम बहादुर यादव ग्राम मोजरापुर आजमगढ़ को आल इण्डिया सीनियर कुश्ती चैम्पियनशीप के 61 किग्रा श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर इस उपलब्धि के लिए जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने सम्मानित किया । इस अवसर पर श्री राजेन्द्र यादवने आश्वास्त किया कि जिले के खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा होगी तो खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी। इस मौके पर कुश्ती संघ के संरक्षक व उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शंकर यादव ने कहाकि इस तरह के जिले के खिलाड़ियों को सम्मानित करके प्रोत्साहित किया जाएगा तो अन्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा । इस अवसर पर शम्भुनाथ यादव 'साधु' पूर्व ब्लांक प्रमुख व उपाध्यक्ष उप्र कुश्ती संघ पूर्व अध्यक्ष राधेमोहन गोयल ने पहलवान अभिमन्यु को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर ज्ञान शंकर यादव , पूर्व जिला केशरी सत्यवान यादव ,संयुक्त सचिव जिला कुश्ती संघ राजबली पहलवान, अमेरिका पहलवान, प्रभुदेव उपाध्याय, मोती पहलवान, डॉ. युगान्त उपाध्याय, कोषाध्यक्ष कुश्ती संघ बाबू लाल ,पहलवान कोमल, पहलवान रामचन्द्र यादव, निदेशक आरई सुरेश पहलवान, सुनील पहलवान , बुझारत पहलवान, राम सजन यादव, कुश्ती कोच बलधारी पहलवान इत्यादि लोग उपस्थित थे। सभी उपस्थित अतिथियों का प्रवीन कुमार यादव सचिव जिला कुश्ती संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment