.

.

.

.
.

तहबरपुर : आशनाई को लेकर चचेरे भाई ने प्रधान को मारी थी गोली,पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ : तहबरपुर थाने के चकसुदी राजा (सुदईपुर) गांव में शुक्रवार की रात में ग्राम प्रधान मंजूर अहमद को उसके चचेरे भाई ने ही आशनाई को लेकर अपने साथियों के साथ मिल कर गोली मारी थी। ग्राम प्रधान पर हुए जानलेवा हमले में नामजद आरोपी चचेरे भाई को सोमवार को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया।  तहबरपुर थाने के चकसुदी राजा (सुदई पुर) गांव निवासी ग्राम प्रधान 45 वर्षीय मंजूर अहमद उर्फ मकबूल अहमद पुत्र मशरूल्लाह शुक्रवार की रात में घर पर खाना खाने के बाद सौ मीटर दूरी पर मड़ई में सोने जा रहे थे। इस बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पीछे से गोली मार दी। गोली लगने से घायल ग्राम प्रधान को जिला अस्पताल से डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। घायल ग्राम प्रधान के भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान के चचेरे भाई सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। घटना के कारणों को लेकर पुलिस उलझी रही। मुखबिर की सूचना पर तहबरपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के अवती तिराहे के पास से नामजद आरोपी अली आजम को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अलीआजम पुत्र हबीबुल्लाह ग्राम प्रधान का चचेरा भाई है। पूछताछ में उसने बताया कि आशनाई और भूमि के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान को गोली मार कर वह फरार हो गया था। इसके लिए उसने मुबारकपुर क्षेत्र से साढ़े तीन हजार का तमंचा खरीदा था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना में शामिल अन्य दो आरोपी विरेंद्र शर्मा और अखिलेश गुप्ता को एक दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment