.

.

.

.
.

सनबीम स्कूल वार्षिकोत्सव: बच्चों की शिक्षा के साथ उनका सर्वांगीण विकास जरूरी है-जिलाधिकारी


कलर्स आफ इंडिया थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन 

आज़मगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ उनका सर्वांगीण विकास जरूरी है | शिक्षा के अलावा कला, साहित्य ,खेल भी बच्चों के विकास में काफी सहायक है | विद्यालय के बच्चों द्वारा वार्षिकोत्सव "कला संगम आर्ट कॉन्फ्रेंस 2018" में की गई प्रस्तुति आज उसी सर्वांगीण विकास की पूरी झलक को प्रस्तुत कर रहा है | श्री द्विवेदी सनबीम स्कूल में वार्षिकोत्सव "कला संगम आर्ट कॉन्फ्रेंस 2018"का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर बच्चों और अभिभावकों को सम्बोधित कर रहे थे | जिले के सैदवारा स्थित सनबीम स्कूल आजमगढ़ में रविवार की रात वार्षिकोत्सव समरोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा की बच्चों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जो "वैल्यू "आधारित हो | उनको सामाजिक जागरूकता के प्रति भी शुरू से ही जागरूक करना चाहिए ताकि आने वाली समस्याओं पहले से हिओ सजग हो सके | उन्होंने पूरे कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की और इसके लिए स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता और प्रधानाचार्य अंजना श्रीवास्तव को भी धन्यवाद दिया कहा की निश्चित ही इनके दिशा निर्देशन में शिक्षकों ने काफी मेहनत किया है | उन्होंने स्कूल के बच्चों द्वारा तमसा नदी और उसकी सफाई के संदर्भ में की गई प्रस्तुति की भी तारीफ किया और कहा कि तमसा एक नदी नहीं है यह लोगों के लिए जीवनदायिनी है, इसका स्वच्छ रहना वर्तमान और भावी पीढ़ी दोनों के लिए नितांत आवश्यक है सफाई का एक अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है इसमें प्रत्येक जन की भूमिका जरूरी है बिना जनता की सहभागिता के किसी काम की सफलता निश्चित नहीं है
डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने कहा कि स्कूल निरंतर बेहतर दिशा में शिक्षा के प्रति अग्रसर है शिक्षा में तकनीकी का दौर है जिसका उपयोग बच्चों से लेकर सभी के जीवन में जरूरी है इसके उपयोग की बच्चों पर निगरानी रखना अभिभावक का भी दायित्व है | अभिभावक के सहयोग से ही बच्चे के अंदर प्रतिभा का विकास किया जा सकता है | अभिभावक का सहयोग स्कूल और बच्चों को दोनों को बढ़ाने में सहायक है | उन्होंने कहा कि 10th की मान्यता सीबीएसई बोर्ड ने दे दी है 2020 में हम बोर्ड की परीक्षा कराएंगे और बेहतर रिजल्ट देने की कोशिश करेंगे उन्होंने कहा कि 10 प्लस टू की मान्यता के लिए भी प्रयास जारी है जो समय से पहले हमें प्राप्त हो जाएगा ताकि बच्चों को आगे की शिक्षा अर्जित करने में कोई दिक्कत ना हो| वार्षिकोत्सव कलर्स आफ इंडिया थीम पर आधारित था जिसमे के जी के बच्चों द्वारा वेलकम डांस ,नर्सरी के बच्चों का विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में रैंप वॉक ,आजमगढ़ जिले की तमसा बचाओ की प्रस्तुति ,बंगाली गीत एवं नृत्य ,राजस्थानी।,गुजराती ,मराठी डांस ,केरला ,असमी ,होली नृत्य एवं छोटे छोटे बच्चों का भारत दर्शन गीत हिंदी नाटक सद्भावना भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर आधारित एक मार्मिक प्रस्तुति रही | कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्केट डांस रहा |बेस्ट ऑफ ऑनर में सनबीम कॉलेज फॉर विमेन की डॉ मधुलिका सिंह एवं डॉ विभा श्रीवास्तव प्रिंसिपल सनबीम कॉलेज फॉर वुमेन वाराणसी रही |बोर्ड आफ डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता, प्रभात गुप्ता प्रकाश गुप्ता एवं प्रवीण गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया | कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ| डॉ मधुलिका सिंह ने स्कूल की प्रशंसा की और इतने कम समय में उपलब्धियों की सराहना की उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा | प्रशांत गुप्ता ने आए हुए लोगों की आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय परिवार के प्रति परिश्रम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया| प्रधानाचार्य अंजना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जिसमें अपनी उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया | दिलीप कुमार पांडे ने शिक्षक रिपोर्ट, हिमांशु राय ने छात्र रिपोर्ट प्रस्तुत किया | अभिभावकों की ओर से भी रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार पांडे ने किया | विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन तस्लीमा मुशीर, प्रगति वैशाली एवं गौरी ने किया इनके साथ रिया अलादीन एवं अभिषेक पाठक ने चीनी के रूप में भारत भ्रमण कराया | इस अवसर पर वंश गोपाल यादव श्वेता गुप्ता आशीष पांडे कंचन सिंह दिलीप मनोज संजय सिंह पूजा शिल्पा आराधना अंकिता चांदनी आशा प्रशांत यादव विजय गुप्ता विश्वजीत एवं सभी का योगदान रहा | डांस टीचर मनन पांडे की भी सभी ने सराहना की |

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment