.

.

.

.
.

चित्रांश महासभा:ने कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष चुनाव में डॉ सुशील सिन्हा को दिया समर्थन

आजमगढ़ : अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की मासिक बैठक रविवार को ठंडी सड़क स्थित एक होटल के सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज स्थित कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य और वर्तमान में संस्था के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डॉ सुशिल कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। बैठक में महासभा के सभी सदस्यों ने आगामी केपी ट्रिस्ट के चुनाव में डॉ सुशील का समर्थन करने का ऐलान किया। वक्ताओं ने ट्रस्ट के संस्थापक स्व. मुंशी काली प्रसाद के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कायस्थ समाज के हित में हमेशा कार्य किए। बैठक में सर्व सहमति से केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा. सुशील कुमार सिन्हा का समर्थन किए जाने का निर्णय लिया। इसके अलावा पदाधिकारियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 जनवरी को सुशीला श्रीवास्तव की याद में होने वाली छात्रवृत्ति वितरित किए जाने की तैयारी को लेकर चर्चा की।इस दौरान सुभाषचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लाभार्थी अपना प्रत्यावेदन संगठन के मंत्री के पास प्रस्तुत कर दें। योग्य छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रतीक चिह्न प्रदान किया जाएगा। जरूरतमंदों में संस्था द्वारा कंबल वितरण का भी कार्यक्रम तय किया गया। साथ ही शहर में किसी चौराहे पर पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा स्तापना को ले कर भी हुई। पदाधिकारियों ने अवगत कराया की आगामी 26 दिसंबर से लेकर 01 जनवरी तक मारवाड़ी धर्मशाला में श्री राम कथा का आयोजन संस्था की तरफ से किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन राय अनूप श्रीवास्तव ने किया। बैठक में सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, भानू प्रसाद श्रीवास्तव, आरके श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव ,अरविंद चित्रांश आदि कायस्थ जन उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment