दबाव में काम कर रही है सिधारी थाना पुलिस -कुसुम यादव,मृतक की पत्नी
आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के चकभाई खां गांव में गोली मारकर की गई धनपाल यादव की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीण बुधवार को मृतक की पत्नी के साथ मुख्यालय पहुंच गये। जहां उन्होने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया। एसपी सिटी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। बीते रविवार की रात सिधारी थाना क्षेत्र के चकभाई खां गांव में रामप्यारे यादव के घर गृह प्रवेश का कार्यक्रम था जिसमें धनपाल यादव निमंत्रण में गया था। रात करीब 8.30 बजे गांव के प्रधान व कोटेदार से पुरानी रंजिश को लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। इसी दौरान मनबढ़ों ने धनपाल को गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या के मामले में सिधारी पुलिस ने देवराज यादव की तहरीर पर गोपाल यादव, रामजन्म यादव, महेन्द्र यादव, शिवजनम यादव, सुरेन्द्र यादव व शैलेन्द्र यादव के विरूद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया। परिजनों का कहना था की घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस मात्र एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकीं। नामजद हत्यारोपियों की गिरफ्तार न होने से नाराज ग्रामीण बुधवार को सैकड़ों की संख्या में मृतक धनपाल की पत्नी कुसुम यादव व दो माह की पुत्री के साथ मुख्यालय पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया। अपने डेढ़ माह के शिशु के साथ पंहुची मृतक की पत्नी कुसुम यादव ने कहाकि सिधारी थाने की पुलिस दबाव में आकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। एसपी सिटी ने नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment