.

.

.

.
.

कप्तानगंज : गौरी चुनी गई शिवाजी पीजी कालेज की छात्रसंघ अध्यक्ष,चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न

आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के शिवाजी पीजी कालेज तेरही कप्तानगंज में रविवार को प्रात: 8 बजे से 1 बजे तक मतदान कराया गया। तत्पश्चात 2 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के 2 प्रत्याशियो में से गौरी प्रजापति ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी गोपाल यादव को 495 मतों से पराजित किया। जिसमें गौरी प्रजापति को कुल 631 मत मिले वहीं गोपाल यादव को 136 मतों से संतोष करना पड़ा। महामंत्री पद पर मक्खन गौड़ को 498 मत मिले उनके निकटम प्रतिद्वन्दी शम्श आलम को 282 मत मिले। जिसमें मक्खन गौड़ ने शम्श आलम को 207 मतों से पराजित किया। वहीं उपाध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता व कला संकाय प्रतिनिधि अंगद जयसवाल को निर्विरोध चुना गया। चुनाव अधिकारी सतेन्द्र कुमार गौतम ने चुनाव को शान्ति ढंग से कराने के लिए उपजिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी व सीओ सगड़ी अजय कुमार यादव,कप्तानगंज थानाध्यक्ष विमलेश कुमार,तहबरपुर थानाध्यक्ष के.के गुप्ता व पीएससी व पुलिस के जवानों को धन्यवाद ज्ञाप्त किया। प्राचार्य एके मिश्र ने विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी। इस मौके पर सदानन्द मिश्र,संदीप श्रीवास्तव,देवेन्द्र सिंह, आशीष पाण्डेय,अक्षयवर वर्मा समस्त कर्मचारीगण सहित समस्त प्रत्याशी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment