.

.

.

.
.

अगर नहीं मिला है सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन तो यहाँ करें सम्पर्क ...

इच्छुक परिवारों को  विद्युत संयोजन निर्गत कर जनपद को सौभाग्यशाली जनपद घोषित करना है 

आजमगढ़ 24 दिसम्बर 2018-- अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार ने जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘सौभाग्य’ के अन्तर्गत जनपद के समस्त ग्रामों तथा उनके मजरों का विद्युतीकरण एवं समस्त इच्छुक परिवारों को 28 दिसम्बर 2018 तक विद्युत संयोजन निर्गत कर जनपद को सौभाग्यशाली जनपद घोषित किया जाना प्रस्तावित है। योजना प्रारम्भ होने से अद्यतन 1,68,889 उपभोक्ताओं को विद्युत संयोजन से लाभान्वित किया जा चुका है।उन्होने अपील किया है कि यदि किसी नागरिक को अभी तक सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत संयोजन प्राप्त नही हो पाया है या कोई मजरा विद्युतीकरण से छूट गया हो तो तत्काल अपने निकटतम विद्युत कार्यालय में अथवा मोबाईल नं0- 9450963729 (अधिशासी अभियन्ता, प्रथम आजमगढ़), 9450963731 (अधिशासी अभियन्ता, द्वितीय आजमगढ़), 9450963728 (अधिशासी अभियन्ता, तृतीय आजमगढ़), 9532013277 (अधिशासी अभियन्ता, चतुर्थ आजमगढ़), 9450963737 (अधिशासी अभियन्ता, पंचम आजमगढ़), 9450963890 (अधिशासी अभियन्ता, षष्ठ्म आजमगढ़) कार्यदायी संस्था मो0नं0- 9648762299 तथा टोल फ्री नं0 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज करायें। इसके अतिरिक्त निगम कार्यालय में आकर या पर भी सूचना दर्ज करायी जा सकती है। जनपद संतृप्त होने के पश्चात भी सौभाग्य योजना का कार्य यथावत जारी रहेगा एवं किसी भी कारण वश छूट गये लाभार्थी को तत्काल विद्युत संयोजन उपलब्ध कराने की सुविधा बनी रहेगी। इसके अतिरिक्त योजना के ही अन्तर्गत मजरों में परिवर्तक स्थापित करने का कार्य एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अति जर्जर तारों को बदलने का कार्य भी किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment