.

.

.

.
.

मांगों को लेकर ग्रामीण सफाईकर्मियों का प्रदर्शन, विधानसभा के सामने भूख हड़ताल की दी चेतावनी

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने मांगों के समर्थन में बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने कहा कि 1900 ग्रेड-पे सभी विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिल रहा है। सिर्फ सफाई कर्मचारियों को 1900 ग्रेड-पे नहीं मिल रहा है। लगातार धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया जा रहा है लेकिन आज तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। जिला महामंत्री नवीन कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के माध्यम से अपनी आवाज को बुलंद किया गया। अगर 20 दिसंबर तक मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 21 दिसंबर को विधानसभा के सामने समस्त सफाई कर्मचारी भूख-हड़ताल करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि निदेशालय द्वारा सफाई कर्मचारियों को सुपरवाइजर का पद स्वीकृत किया जाए। पंचायत विभाग के सफाई कर्मियों का पदनाम परिवर्तित किया जाए। इसके साथ ही आठ सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाए। इस मौके पर गिरीश चतुर्वेदी, अमरजीत सिंह , शांतिशरण, झिनकू यादव, लक्ष्मण, अनिल, राकेश, सुभाष, सुरेंद्र, अरुण, नंदलाल आदि मौजूद थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment