.

.

.

.
.

रौनापार : भूमि विवाद में घायल रहे पिता - पुत्र की मौत

भूमि विवाद में घायल  पिता-पुत्र ने करीब एक माह बाद 24 घंटे के अंदर दम  तोडा 

आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के बहावनपुर में भूमि विवाद को लेकर 11 नवम्बर को दो पक्षों में लाठी डंडा व धारदार हथियार से हुई मारपीट में घायल पिता-पुत्र ने करीब एक माह बाद शुक्रवार को दम तोड़ दिया।बहावनपुर निवासी शंकर सिंह का गांव के शिवराज, गोबिन्द आदि से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। 11 नवम्बर की दोपहर दोनो पक्ष आमने-सामने हो गये। इसी बीच एक पक्ष ने लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया। विपक्षी 62 वर्षीय शंकर पटेल व 55 वर्षीय उदयभान व 30 वर्षीय राजनाथ पटेल को मारपीट कर घायल कर दिये थे। शंकर का इलाज कराने के लिए परिजन वाराणसी के सर सुन्दर लाल अस्पताल ले आये लेकिन भर्ती नहीं हो पाने पर एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे, जबकि पुत्र राजनाथ का जिले में ही इलाज चल रहा था। करीब एक सप्ताह पूर्व राजनाथ में सुधार आने पर चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर दिया था। शुक्रवार की भोर में राजनाथ की मौत हो गयी। वहीं दूसरी ओर वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती पिता शंकर को भी चिकित्सकों ने जवाब दे दिया और छुट्टी कर दी। शुक्रवार की रात आठ बजे पिता ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पा कर किसी अप्रिय घटना को रोकने को मृतकों के घर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment