.

नोडल अधिकारियों को शौचालय निर्माण के सम्बन्ध में प्रोजेक्टर से प्रशिक्षण दिया गया

आजमगढ़ 04 दिसम्बर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद के समस्त न्याय पंचायत के नोडल अधिकारियों को शौचालय के निर्माण के सम्बन्ध में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से न्याय पंचायतवार समस्त नोडल अधिकारियों को शौचालय निर्माण के तकनीकी पहलुओं को विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाये गये नोडल अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण के कार्य को सामाजिक एवं नैतिक दायित्व मानकर करें तथा लोगों को शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि शौचालय के मानक के अनुसार दो गड्ढ़े वाला ही बनवायें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।
उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत शौचालय निर्माण शासन की उच्च प्राथमिकताओं मे से एक है, प्रत्येक बने हुए शौचालय तथा लाभार्थियों का भी सत्यापन किया जायेगा। उन्होने कहा कि जो राजस्व ग्राम ओडीएफ घोषित किये जा चुके हैं, उसकी भविष्य में ओडीएफ क्लिनिक होगी, जिसमें प्रत्येक शौचालय का हेल्थ चेकअप किया जायेगा।
उन्होने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने संबंधित न्याय पंचायतों के अन्तर्गत सभी ग्रामों में शौचालय का सत्यापने करते हुए रिपोर्ट अगले एक हफ्ते के अन्दर जल्द से जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होनेे यह भी कहा कि ग्रामों में चेक करें कि निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत कितने शौचालय बनें हैं तथा कितने चालू हालत में है इसकी भी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जनपद के समस्त न्याय पंचायतों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment