.

.

.

.
.

मुबारकपुर : हंगामेदार रही नगर पालिका बोर्ड की बैठक

मुबारकपुर : आजमगढ़ : नगरपालिका परिषद मुबारकपुर के मीटिंग हाल में बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई। इस बीच कुछ सभासदों ने नपा कर्मचारियों के कार्यालय में न बैठने को लेकर हंगामा करने लगे, जिन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया। इसी बीच दो सभासदों ने आरोप लगाते हुए हंगामा किया तो नपाध्यक्ष सदन से उठकर चली गयी। मुबारकपुर नपा में बोर्ड की बैठक में नगर के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक शुरू होते ही कुछ सभासदों ने यह कहते हुए हंगागा खड़ा कर दिये कि नपा कार्यालय केवल शो-पीस बन गया है। यहां कर्मचारी व बाबू नहीं बैठते हैं और अधिकांश समय जलकल भवन में बैठते हैं। जिससे आम जनता सहित सभासदों को कार्यो को लेकर दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। जिस पर पालिकाध्यक्ष करीमुन्निशा ने सभासदों को शांत कराते हुए प्रस्ताव पास कराया कि नपा के कर्मचारी व बाबू दस बजे से लेकर दो बजे तक कार्यालय में बैठेंगे। उसके बाद ही कहीं अन्य जगह जायेंगे। इसके बाद सभासद वकील अहमद ने नपा क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा पोखरियों को पाटकर अबैध कब्जा कर रहे हैं। शिकायत के बाबजूद नपा सुस्त है के मुददे को सदन में उठाया तो सभी सभासद एक स्वर से समर्थन किये। पालिकाध्यक्ष ने पोखरियो के किनारे तारबंदी कर उसे सुरक्षित करने का आश्वासन दिया । हाजी इफ्तिखार अंसारी ने पांच सूत्री मांग पत्र शपथ ग्रहण से लेकर अब तक हुए कार्यो में धनराशि का ब्योरा मांगा। इसी बीच वकील अहमद व हाजी इफ्तिखार अंसारी ने सदन में अपनी पूरी बात न रखने देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिये तो पालिकाध्यक्ष सदन से उठकर चली गयी। पालिका प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद ने लोगो को समझा-बुझाकर शांत कराया। अंत में पालिकाध्यक्ष ने नपा की तरफ से शादी हाल व रोडवेज पर बने पार्क का सौन्दर्यीकरण कराने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी सभासदों ने ध्वनि मत से सदन में पास कर दिया। इस मौके पर अवर अभियंता नीतू कुमारी, राजन बाबू, सभासद अरशद जमाल, समसुज्जमा, शहनवाज, सूरत कुमार, शराफत अली, गुलाम रसूल, इम्तियाज अहमद आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment