.

.

.

.
.

मुबारकपुर विधायक ने जरूरतमन्दों में वितरित किये अपने वेतन के 01 लाख 65 हजार रुपये

गरीब असहाय की मदद् ही मेरी प्राथमिकता- शाह आलम गुड्डु जमाली

जहानागंज: आजमगढ़: स्थानीय मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र मे विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने भ्रमण करके क्षेत्र गरीब के ईलाज और लड़की के शादी के लिए अपने वेतन से मदद प्रदान किया ।
सर्व प्रथम विधायक ने जहानागंज कस्बा की  अफसाना को 05  हजार की आर्थिक मदद दी । इसके बाद सठियांव के टूअर को ईलाज के लिए पांच हजार का चेक  दिया । भोपतपुर के करमबीर को लड़की की शादी के लिए दस हजार का चेक प्रदान किया । खुदादातपुर में  मुजैफा को लड़की की शादी के लिए पांच हजार तथा जहानागंज कस्बा के परवेज को लड़की की शादी के लिए पांच हजार,कोल्हुखोर के रविन्द्र कुमार के लड़की की शादी के लिए पांच हजार का चेक दिए। हुसैनाबाद की ज़ाहिदा खातून को ईलाज के लिए पन्द्रह हजार का चेक दिए। रामपुर के केरा राम को ईलाज के लिए पांच हजार का चेक दिए। बेलनाडीह के ओमप्रकाश राजभर को ईलाज के लिए दस हजार का चेक दिए। समेदा के भोला गुप्ता को मृतक आश्रित को दस हजार का चेक दिए।मुबारकपुर के नेसार अहमद को लड़की की शादी के लिए पांच हजार का चेक ,मुबारकपुर के पुरानी बस्ती के मो करीम को लड़की की शादी के लिए पांच हजार का चेक दिए। सठियांव के रामनवमी विश्वकर्मा को आर्थिक मदद दस हजार का चेक,कुकुरसण्डा के नूरजहा को इलाज के लिए दस हजार का चेक दिए। ईस्लामपुरा की जाकिया खातून को लड़की के शादी के लिए दस हजार की मदद दी  और यही की सजिदा खातून को लड़की की शादी के लिए पांच  हजार का चेक दिए। नयापुर के एजाज अहमद को लड़की की शादी के लिए पांच हजार का चेक दिए।बम्हौर के भीम को ईलाज के लिए दस हजार का चेक दिया गया । मुन्ना को लड़की की शादी के लिए दस हजार, ज़ाहिदा निवासी बबुरा को शादी के लिए पांच हजार ज़ाऔर फ़िया खातून को शादी के लिए दस हज़ार का चेक दिए।फखरूद्दीनपुर के रोहित कुमार को ईलाज के लिए पाच हजार का चेक दिए। इस तरह से क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान कुल बाइस लोगो को एक लाख पैसठ हज़ार रूपये की मदद किए। विधायक मुबारकपुर ने कहा कि मेरा राजनीत में आने का मकसद कारीबों की सेवा करना और जब तक जीवित हूँ लोगों की सेवा करता रहूंगा ये मदद चक द्वारा अपने निजी तौर पर किया मदद करता हू तो मुझे काफी खुशी महसूस होता है।इनके साथ ,श्रीकृण्ण शास्त्री,श्रीराम,श्याम देव् चौहान आलोक कुन्दन सिंह, सुलेमान अन्सारी,शकील अन्सारी, शमसुल्हक,डॉ उस्मान गनी ,मिर्ज़ा वसीम ,अब्दुल्लाह सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment