.

.

.

.
.

महराजगंज : कपड़े की दुकान से कैश बाक्स लूट कर फरार दो बदमाशों में एक 03 घंटे बाद गिरफ्तार,माल बरामद

आजमगढ़ : महराजगंज थाने के पुलिस ने गुरुवार की शाम को महराजगंज कस्बे में कपड़े की दुकान से कैश बाक्स लूट कर फरार दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने तीन घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक टीईटी परीक्षा पास करने के बाद शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसके पास से लूट का कॅश बॉक्स ,नकदी के साथ ही डायजापाम भी बरामद किया है। जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।महराजगंज कस्बे में परमानंद उपाध्याय पुत्र स्व.सत्यदेव उपाध्याय की कपड़े की दुकान है। गुरुवार की शाम लगभग छह बजे परमानंद दुकान पर अपने सात साल के बच्चे को बैठा कर बगल में सैलून पर गया था। इस बीच बाइक सवार दो युवक आए और बच्चे को धमका कर दुकान से कैश बाक्स लेकर भाग गए। सूचना मिलने पर महारागंज पुलिस तलाश में क्षेत्र में निकल गई। इस बीच रात लगभग नौ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवक क्षेत्र के छोटी सरयू नदी पर स्थित भैरोदासपुर छठी माई स्थान पर कैश बाक्स को तोड़ कर पैसे का बंटवारा करने जा रहे हैं। इस पर पुलिस मौके पर धमक पड़ी और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी भाग गया।
एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक राय उर्फ प्रिंस पुत्र महेंद्र प्रताप राय अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाने के रायपुर गांव का निवासी है। उसके पास से कैश बाक्स में 427 रुपये नकद, आधार कार्ड, हिसाब की डायरी के अलावा लगभग दो सौ ग्राम डायजापाम पावडर भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभिषेक राय ने बताया कि वह हाल ही में यूपी टीईटी परीक्षा पास करने के बाद सीटेट की परीक्षा दी थी। शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment