.

.

.

.
.

मालटारी::गहमा गहमी के बीच हुआ नामांकन,जुलूस को लेकर पुलिस से हुई नोकझोक

सगड़ी/आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी के छात्र संघ चुनाव के लिए गहमा गहमी के बीच छात्रों ने गुरूवार को नामंकन किया। नामांकन करने आये छात्र नेताओ ने जुलूस निकालने को लेकर जहां बैरिकेटिंग तोड़ दी तो पुलिस से नोक झोंक भी हुई। नामांकन के दौरान रौनापार,बिलरियागंज, महराजगंज, जीयनपुर की पुलिस और एक प्लाटून पीएसी मौजूद रही। इस दौरान नामांकन करने लम्बे काफिले में छात्रों ने चार पहिया वाहनों संग बाइक जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। कालेज के समीप ही जीयनपुर की तरफ और बिलरियागंज की तरफ बैरिकेटिंग की गई थी। जिससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। इस दिन नामांकन की वजह से स्थानीय समस्त स्कूल कालेज बन्द रहे तो पांच सौ मीटर में कालेज से सटी दुकाने भी बन्द रही व सन्नाटा पसरा रहा। यहाँ नामांकन के लिए कुल चार काउंटर बनाये गए थे। जहाँ अध्यक्ष पद के लिए कुल 07 लोगो ने नामांकन किया जिसमें सत्यम चौबे, कन्हैया कुमार, प्रद्युम्न कुमार यादव, अँजेश यादव, आराधना यादव ने दो सेट में तथा सुनील यादव, मनीषा कुमारी ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद पर अनिल राजभर, अभिशेख त्रिपाठी,राहुल प्रजापति, यशवंत गौतम,प्रिंस यादव, सहित कुल 06 प्रत्याशियो ने नामांकन किया। महामंत्री पद के लिए कुल चार प्रत्याशियों में सूरज कुमार,प्रवीण यादव,हिमांशु सेठ,जयहिंद यादव ने नामांकन दाखिल किया। वही कला संकाय के लिए आमिर हजमा,शिक्षा संकाय के लिए आदित्य कुमार,पुस्तकालय मंत्री के लिए ज्योतिरादित्य गुप्ता ने अपने अपने पद हेतु निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। वही 21 दिसम्बर को ही पर्चो की जांच,वैद्यता एवं नाम वापसी के बाद वैद्य प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी एवं 24 दिसम्बर को प्रात: साढ़े आठ बजे से डेढ़ बजे तक मतदान किया जाएगा एवं मतों की गणना 2 बजे से अंत तक एव शपथ ग्रहण किया जाएगा। चुनाव अधिकारी कैलाश नाथ गुप्ता ने बताया कि मतदान के दिन मधनापार और चुनहवा से रूट को सुबह 08 बजे से डायवर्ट कर दिया जाएगा जिससे बड़े वाहन सड़क से न गुजर सके। तो मतदान के लिए कुल आठ काउंटर बनाये गए है नामांकन शांतिपूर्वक संपन्न होने से पुलिस व कालेज प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment