.

.

.

.
.

लालगंज: वाम दल ने दिया धरना, सरकार का तहसील दिवस एक नाटक है-कामरेड हामिद अली

लालगंज/आजमगढ़: स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को वाम दल द्वारा एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। महामहिम राज्यपाल को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी लालगंज प्रियंका प्रियदर्शी को सौंपा गया। पांच सूत्रीय मांग में तहसील दिवस में तथा जनसुनवाई में मांग की गई कि गांव के गरीबों द्वारा दिए जा रहे प्रार्थना पत्र पर गंभीरता से मौके की निगरानी करके समाधान किया जाए। ग्राम राजेपुर में दबंगों द्वारा चारदीवारी बनाकर अवरुद्ध किए गए रास्ते को जांच कराकर खाली कराया जाए। राशन कार्ड को आधार कार्ड से न जोड़ा जाए,क्योंकि मजदूरों का अंगूठा निशान घिस जाने के कारण नहीं मिल रहा है। जिससे गरीबों को राशन नहीं मिल रहा हैं। गरीबों को तीन हजार रुपए पेंशन दी जाए सहित अन्य मांगों का ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कामरेड हामिद अली ने कहा कि यह धरना क्षेत्र के गरीब जनता की मूल समस्याओं को लेकर किया गया है सरकार का तहसील दिवस एक नाटक है। इस नाटक से जनता को बरगलाने का कार्य किया जाता है। संपूर्ण समाधान दिवस में किसी के समस्या का समाधान हुआ ही नहीं जिसके कारण पार्टी को तहसील परिसर में धरना देना पड़ रहा है। इस अवसर पर कामरेड बी राम,कामरेड जियालाल,कामरेड बसंत,कामरेड हामिद अली,कामरेड गंगादीन, कामरेड जय प्रकाश राय,कामरेड श्याम बिहारी,नवनीत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment