.

.

.

.
.

कोयलसा : गाँधी शताब्दी स्मारक महाविद्यालय:16 दिसंबर को नामांकन, 23 को मतदान

आज़मगढ़: विकास खण्ड कोयलसा के गाँधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोयलसा में छात्र संघ चुनाव 2018 ,2019 का चुनावी बिगुल बज चुका है। महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आज उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर इन्द्रभान तिवारी से अनुमति ली गई और उन्होंने छात्र संघ चुनाव शांति पूर्वक कराने का आस्वाशन दिया। इस दौरान चुनाव के विभिन्न चरणों की तिथि भी निर्धारित की गयी। बताया गया की 16 दिसंबर को सुबह साढ़े ग्यारह बजे से 2 बजे तक नामांकन होगा 2:30 बजे से पर्चो की जांच होगी। 17 दिसम्बर को पर्चा वापसी होगी और इसके बाद 23 दिसम्बर रविवार को मतदान सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा इस दौरान 1 बजे से 2 बजे तक अवकाश रहेगा ।2 बजे से मतगणना होगी, मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश सिंह को बनाया गया है। वही सहायक चुनाव अधिकारी डॉ युवराज सिंह को बनाया गया है। चुनाव में पर्यवेक्षक डॉ जयराम यादव होंगें। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के शासन प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है। चुनाव लिंगदोह सिफारिशों के नियमानुसार ही होगा। इस दौरान पर डॉ रमेश पाण्डेय, डॉ दुष्यंत त्रिपाठी, दिनेश पाण्डेय, सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment