.

.

.

.
.

हुनर रंग महोत्सव:: आखिरी शाम की मोहक नृत्य प्रस्तुतियों के बाद विदाई के क्षण भावुक हुए कलाकार

देश भर के कलाकारों ने फिर मिलने का किया वादा,पुरस्कारों की ख़ुशी ने जुदाई का गम हल्का किया  

आजमगढ़ : हुनर संस्थान द्वारा आयोजित हुनर रंग महोत्सव की पांचवी और आखिरी शाम कैलाश रूँगटा को समर्पित रही। कार्यक्रम की शुरआत  पीयूष सिंह यादव , अभिषेक जयसवाल दीनू, अशोक मानव, बी. के.लाल.सुग्रीव विश्वकर्मा, पारितोष रुंगटा ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा आये हुए सभी अथितियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव ने किया। आंसुओं के साथ मुस्कान लिए फिर मिलने का वादा कर परदेशी कलाकार अपने घरों को रवाना हुए। पुरष्कार मिलने की खुशी ने जुदाई के ग़म को हल्का कर दिया  । रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन समारोह की शुरू  हुआ तो महुआ सुर संग्राम के कलाकार दुष्यंत शुकला, अरुण सिंह अनाड़ी, गुड्डू राय के गीतों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। असम , ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, झारखंड, बंगाल, मुम्बई, के कलाकारों के नृत्य की प्रस्तुतियों ने समापन समारोह को यादगार बना दिया। फिर शुरू  हुआ पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम । पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कलाकारों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ये आज़मगढ़ के लिए गर्व की बात है कि पूरे देश के कलाकार यह आकर देशप्रेम राष्ट्रीय एकता अखंडता का सन्देश दे रहे है। सभी एक दूसरे की संस्कृतियों का आदान प्रदान कर रहे है। हुनर संस्थान इस कार्य के लिए बधाई की पात्र है। नाटको का परिणाम जब परिणाम आया तो सभी को पछाड़ते हुए ताल जमशेदपुर के नाटक कलंकी ने बाजी मारी, दूसरा स्थान नर्तन कल्चरल रेपेटेरी नलबाड़ी असम के नाटक जाल को मिला तीसरी प्रस्तुति, तीसरा स्थान माँ दुर्गा एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी गंजम ओडिशा का नाटक अंधा नायक रहा। व्यक्तिगत स्पर्धा में विजय कुमार शर्मा बेस्ट डाइरेक्टर प्रथम, चंदन बरुआ द्वितीय, राजगोपाल पद्य तृतीय रहे। सुरेंद्र सागर बेस्ट एक्टर प्रथम, राजगोपाल पाढ़ी द्वितीय, बबूल तृतीय रहे। परिणीता कोलकाता प्रथम, नताशा कोलकाता द्वितीय, गीतांजलि असम तृतीय रही। बेस्ट कोमेडी ऐक्टर तपन बरुआ प्रथम, विश्वनाथ राउत द्वितीय रहे। बेस्ट डांसर शीतल शिवांगी कटक चुनी गई। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।इस अवसर पर सभी ग्रुप लीडरों को सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मनोज बरनवाल शशि सोनकर, गौरव मौर्य, डॉ शशिभूषण शर्मा, कमलेश सोनकर, आकाश गोंड़, राकेश कुमार, मंटू कुमार अमरजीत विश्वकर्मा, रवि चौरसिया, मनीष चौधरी लगे रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment