.

.

.

.
.

आजमगढ़ : कला का कुम्भ 'हुनर रंग महोत्सव' 26 दिसंबर से,तैयारियां हुई पूरी

देश के विभिन्न राज्यों से आये कलाकार, रंग ग्राम हुआ गुलजार 

आजमगढ़ : रंगमंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित हुनर संस्थान द्वारा हमारी संस्कृति हमारी पहचान--हमारी विरासत हमारी शान पे आधारित विभिन्न प्रदेशों की लोक संस्कृतियों को प्रदर्शित करता "" हुनर रंग महोत्सव "" के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो गयी है। 26 से 30 दिसंबर तक वेस्ली इंटर कॉलेज आज़मगढ़ के प्रांगण में आयोजित हो रहे महोत्सव का 26 दिसम्बर शाम 5 बजे जिलाधिकारी आज़मगढ़ शिवाकांत द्विवेदी उद्धघाटन करेंगे। संस्थान सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि पूरी तरह से अव्यवसायिक कलाकारों के इस कार्यक्रम नाटक व नृत्यदलो का आगमन शुरू हो गया है। जिससे रंगग्राम अग्रवाल व मारवाड़ी धर्मशाला गुलजार हो गया है। शाम तक नागपुर महाराष्ट्र, कोर्ड ओडिशा, जमशेदपुर , मुम्बई, नलबाड़ी असम के लगभग 150 कलाकार आ चुके है। और शेष साथी कलाकरो का आगमन धीरे धीरे हो रहा है कल तक 12 प्रदेशो की कुल 40 नाटक व नृत्य दलों भी आ जायेंगे। आसाम, ओडिशा, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, दिल्ली, राजस्थान,झारखंड,गुजरात,बिहार,मणिपुर,छत्तीसगढ़, व उत्तर प्रदेश के नाटक / नृत्यदल प्रमुख रूप से है। अन्य प्रदेशों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी महोत्सव में मंच दिया जाएगा । आयोजन समिति के अध्य्क्ष डॉ पीयूष सिंह यादव ने बताया कि यह आयोजन पूरे देश के अव्यवसायिक कलाकारों का सांस्कृतिक महाकुम्भ है जहाँ व आकर अपने अपने प्रदेश के लोकसंस्कृति का प्रदर्शन कर अनेकता में एकता हिन्द की विशेषता को परिभाषित करते है। अब लगातार पांच दिनों तक शहर राष्ट्रीय एकता अखंडता के रंग में रंगा होगा है । महोत्सव के स्वागताध्यक्ष अभिषेक जायसवाल दीनू ने बताया कि आज़मगढ़ जनपद अनादिकाल से ही अथितिदेवो भव की परंपरा का निर्वाह करता रहा है। हम सब भी अपने अथिति कलाकारो के स्वागत के लिए पूरी तैयार से तैयार है। अथिति कलाकारों के रहने , खाने व उनके ऐतिहासिक स्वागत, सम्मान की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। शहर के हृदयस्थल में होने वाले इस कार्यक्रम का जनता पूरे साल इंतेज़ार करती है। तैयारियों को अंतिम रूप देने में विवेक गुप्ता, संस्थान अध्य्क्ष मनोज यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव, मनीष रत्न अग्रवाल, गौरव मौर्य, अजय प्रजापति,शशि सोनकर, नीरज अग्रवाल, कमलेश सोनकर,अमरजीत विश्वकर्मा, आकाश गोंड़, राकेश कुमार, रवि चौरसिया,करन सोनकर प्रियांशू सोनकर, इंद्रजीत निषाद, सावन प्रजापति, जावेद सहित संस्थान के सहयोगी लगे हुए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment