.

.

.

.
.

हुनर रंग महोत्सव: दूसरी शाम समूह नृत्यो व नाटकों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ, मध्यप्रदेश, असम, ओडिशा, गुजरात के कलाकारों की प्रस्तुतियों ने लघु भारत दर्शाया  

आजमगढ़ : रंगमंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित हुनर संस्थान द्वारा हमारी संस्कृति हमारी पहचान--हमारी विरासत हमारी शान के मूल मंत्र पर  आधारित विभिन्न प्रदेशों की लोक संस्कृतियों को प्रदर्शित करता " हुनर रंग महोत्सव " की दूसरी शाम का उद्धघाटन एस. पी.सिटी कमलेश बहादुर , एस. पी. ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह, सी. ओ. सदर मो. अकमल , डॉ पीयूष सिंह यादव, डॉ गायत्री कुमारी, इन्दिरा देवी जयसवाल, ने दीप प्रज्वलित कर किया। भवानी प्रसाद अग्रवाल उर्फ़ कुल्लू बाबू को समर्पित रंग महोत्सव का दिन दोपहर 2 बजे से ही अपने रंग में रंगने लगा । लखनऊ, मध्यप्रदेश, असम, ओडिशा, गुजरात के कलाकारों के एकल नृत्य की प्रस्तुतियों ने

लघु भारत के रूप ले लिया। शाम होते ही दीप प्रज्वलित हुआ और दौर शुरू हुआ समूह नृत्यो व नाटकों का तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। उत्कल संगीत समाज कटक की शीतल शिवांगी के सम्भलपुरी लोक नृत्य व श्रेयांन दास ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। श्री जगन्नाथ कला निकेतन कटक ओडिशा द्वारा संकीर्तन मंडली की प्रस्तुति ने सभी दिल जीत लिया, बारपेटा जिला कर्मचारी परिषद असम के कलाकारों के होली नृत्य की प्रस्तुति एक अलग एहसास करा गयी। शिवम कला केंद्र व हेपाह ग्रुप नलबाड़ी असम, नाद ब्रहम नागपुर, धनलक्ष्मी ग्रुप असम, आंदोलन खोरदा के मैजिक शो का सभी ने आनंद लिया। नाटकों का दौर शुरू हुआ तो रूकने का नाम की नही ले रहा था चार नाटकों की प्रस्तुति ने एक यादगार शाम की रेखा खिंच दी डेट मुम्बई की हास्य व्यंग्य से भरपूर नाटक"" गधे की बारात "" का सफल मंचन अनुज श्रीवास्तव के निर्देशन में किया । दूसरी प्रस्तुति विश्व रूपम कला मंच वाराणसी से रविकांत मिश्र के निर्देशन में समसामयिक नाटक "" प्रश्नचिन्ह " रहा। तीसरी प्रस्तुति सारस्वत संगीत कला अकादमी एंड रिसर्च सेंटर जाजपुर ओडिशा द्वारा सत्यनारायण साहू के निर्देशन में नाटक " अपरिचित कलाकार रही , नाटकों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी देर रात तक बांधे रखा। सभी अथितियों का स्वागत अभिषेक जायसवाल दीनू ने किया । इस अवसर पर अनूप अग्रवाल, सी. बी. गुप्ता, आशीष अग्रवाल, सदर रजिस्ट्रार सौरभ राय, विजयलक्ष्मी मिश्रा , रत्नाकर गुप्ता, , निलीमा श्रीवास्तव , मनोज बरनवाल, उपस्थित थे। समारोह को सफल बनाने में विवेक गुप्ता, मनीष रत्न अग्रवाल, गौरव मौर्य, अजय प्रजापति,शशि सोनकर, नीरज अग्रवाल, कमलेश सोनकर,अमरजीत विश्वकर्मा, आकाश गोंड़, राकेश कुमार, रवि चौरसिया,करन सोनकर प्रियांशू सोनकर, इंद्रजीत निषाद, सावन प्रजापति, जावेद सहित संस्थान के सहयोगी लगे रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment