.

.

.

.
.

फूलपुर : अम्बेडकर प्रतिमा की चहारदीवारी निर्माण रोके जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आजमगढ़ : फूलपुर क्षेत्र के खंजहापुर गांव में स्थापित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की चहारदीवारी निर्माण को एक व्यक्ति द्वारा रोके जाने के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस पर रामकिशुन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ललित कुमार को ज्ञापन सौंपा। गांव के रामकिशुन ने बताया कि गांव में 1995 में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा ग्रामीणों के सहयोग से स्थापित की गई थी। ग्रामीण समय-समय पर बाबा साहब की याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद करते हैं। चहारदीवारी न होने से प्रतिमा असुरक्षित है। इसी के चलते ग्रामीण प्रतिमा के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। तभी गांव के एक व्यक्ति ने उसे रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वह उक्त भूमि पर वह अवैध कब्जा करना चाहता है। प्रदर्शन करने वालों में लालचंद, मीरा, आशा, सावित्री, सीमा, सुमन, इंद्रकला, बृजभान, रामकेवल, अनिल, अशोक, राधे आदि थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment