.

.

.

.
.

बिलरियागंज : खेत की सिंचाई कर रहे किसान की मौत ,परिजन ने ठंड से हुई मौत बताया

बिलरियागंज (आजमगढ) : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध कौतुक गांव में सोमवार की सुबह खेत की सिंचाई कर रहे किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजन इसे ठण्ड से हुई मौत मान रहे है । वहीँ प्रशासन पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। पटवध कौतुक गांव निवासी 55 वर्षीय रविंद्र सरोज पुत्र कल्लू सरोज खेती बारी कर अपने परिवार का भरणपोषण करते थे। परिजनों का कहना है कि वे सोमवार की भोर में लगभग पांच बजे गांव के सिवान में लगे ट्यूबवेल पर गए थे। ट्यूबवेल चालू कर गेहूं के खेत की सिंचाई कर रहे थे की ठंड लगने से वे अचेत होकर खेत में ही गिर गए। लगभग एक घंटा बाद खेत की ओर गए ग्रामीणों ने उन्हें अचेतावस्था में पानी से भरे खेत में पड़ा देख परिजनों को बताया। परिवार के लोग ग्रामीणों की मदद से अचेत किसान को आनन-फानन में बिलरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत किसान के दो पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। जिनमें एक पुत्र व दो पुत्रियां अभी अविवाहित हैं। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो उनके चीख पुकार से गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों की सूचना पर बिलरियागंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बावत पूछे जाने पर एसडीएम सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि किसान के मौत की खबर मिली तो उन्होंने हल्के के लेखपाल को मौके पर भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment