.

.

.

.
.

दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ का मतदान संपन्न,शुक्रवार को परिणाम

कुल 1777 वोटों में मतदान की समाप्ति तक 1501 मत पड़े
49 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद
आजमगढ़ : दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कुल 1777 वोटों में मतदान के समाप्ति तक 1501 मत पड़े। मतदान को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। शुक्रवार को मतों की गिनती की जाएगी और शाम को ही विजयी प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी जाएगी। दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के मतदान को लेकर सुबह से वकीलों के बीच काफी गहमागहमी रही। ठंड के मौसम में भी मतदान के लिए दूरदराज से मतदाता गुरुवार को सुबह ही कचहरी आना शुरू कर दिए थे। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से काफी संख्या में पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान तैनात किए गए थे। दीवानी परिसर के बाहर से लेकर अंदर तक चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही। वहीं इस चुनाव के लिए प्रत्याशियों के समर्थक अधिवक्ता अलग-अलग खेमे में बंटे हुए नजर आ रहे थे। समर्थकों में अपने प्रत्याशियों के प्रति वोट दिलाने को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा था। मतदान के दौरान सभी प्रत्याशी संघ के मतदाताओं को अपनी तरफ आकृष्ट करते नजर आए। गुरुवार की सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला। इस चुनाव में कुल 49 उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए मैदान में उतरे हुए हैं। ठंड के चलते सुबह से ही मतदान धीमी गति से शुरू हुआ। दोपहर डेढ़ बजे तक कुल 950 वोट ही पड़े थे। दोपहर बाद मतदान की गति ने तेजी पकड़ी। शाम पांच बजे मतदान समाप्ति तक कुल 1777 मतदाताओं में 1501 लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। मतदान समाप्ति के बाद जगह-जगह समूहों में खड़े अधिवक्ता चुनाव के रुझानों की अपने-अपने स्तर से कयास लगाते नजर आए। चुनाव अधिकारी राम मनोरथ त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment