.

.

.

.
.

राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पार्टीजनों ने मनाया जश्न,राहुल को दिया श्रेय

आजमगढ़ : राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जश्न का माहौल रहा। कांग्रेस पार्टी के लोगों ने र्यालय से बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकालकर जमकर नारे लगाये। वहीं कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचकर मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किये। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि पार्टी की जीत राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता एवं नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। यह जीत राहुल के कड़े परिश्रम की वजह से मिली है। कांग्रेसजनों के लिए यह जीत ऊर्जा का संचार करेगी। आने वाले 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में बड़ी पार्टी के रूप में आयेगी। हर कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत से पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कृत संकल्पित है। इस मौके पर चद्रपाल यादव, मुन्नू यादव, श्यामधारी राम, राजबली राम, सुनील सिंह, लालसा राय, डॉ.रमेश चंद्र शर्मा, गुफरान अहमद, बृजेश नंदन पांडेय, रणबहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, इंदल सिंह, अनुराग विश्वकर्मा, नगीना मौर्य, प्रदीप यादव, श्यामदेव यादव, हरेंद्र सिंह, हौसला सिंह, यदुनाथ सिंह, आशुतोष रजत, नजन अहमद आदि मौजूद रहे। वहीं इसी क्रम में आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य लालसा राय के सठियांव स्थित आवास पर भी जश्न का माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। लालसा राय ने कहा कि यह जीत इस बात का परिचायक है कि भाजपा की नीतियों से आम जनता परेशान हो चुकी है।अब जल्‍द ही यही हाल आम चुनाव में भाजपा का होने वाला है, आम जनता त्रस्त है वह बदलाव चाहती है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment