.

.

.

.
.

गैंग रेप केस : धरना प्रदर्शन पर सपा जिलाध्यक्ष सहित 13 नाजमद,150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

विवेचना में अवरोध पैदा करना,धरा 144 के बाद भी थाने के सामने बगैंर अनुमति प्रदर्शन करना बना कारण 


रानीकी सराय/आजमगढ़। गैंगरेप पीड़िता को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा सोमवार को थाने के सामने धरना प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष सहित 13 नामजद व 150  अज्ञात लोगो को विरूद्व मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस की इस कार्यवई से जहां एक तरफ हड़कंप मचा हुआ है वही सपा जनों में आक्रोश व्याप्त है। बतादे कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासनीं शिक्षिका व छात्रा के साथ स्कार्पियों सवार लोगो द्वारा 16 नवम्बर को अपह्रण के बाद गैंगरेप की घटना को पुलिस द्वारा फर्जी करार देने के बाद आक्रोश भड़क उठा था। मामले को लेकर समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मडंल ने पीड़िता के घर पर पहुंच कर जहां आर्थिक मदद थी वही सदन से लेकर सड़क तक लडाई लड़ने की चेतवानी दी थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को रानी की सराय थाने के सामने समाजवादी पार्टी नेताआें ने धरना प्रदर्शन कर जहां प्रशासन को निशाया बनाया था वही एसडीएम व सीआें को ज्ञापन सौंप कर राज्यपाल से मामले की सीबाीआई जांच की मांग की थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सोमवार की ही देर शाम थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने सपा जिलाध्यक्ष हवलदाार यादव,पूर्व प्रमुख इसरार अहमद,मुरारी यादव,महेन्द्र यादव,धमेन्द्र पासी,गुडृू सरोज,नगीना सरोज समेत 13 लोगो के विरूद्व नामजद रिपोर्ट दर्ज किया वही 150 अज्ञात लोग भी शामिल है। जिसमें पुलिस ने विवेचना में अवरोध पैदा करना,थाने के सामने बगैंर अनुमति के प्रदर्शन करना,आदि धाराओं के तहत उल्लेख किया है। मामले में 150 अज्ञात है। पुलिस की इस कार्यवाई से हड़कंप मचा हुआ है। इस सबंध में थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है बिना परमिशन का धरना प्रदर्शन करना,सरकारी कार्य में बाधा डाला सहित अन्य धाराआें में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment