.

.

.

.
.

बलिया में स्वास्थ्य विभाग की प्रगति अच्छी नहीं,सीएमओ तत्काल सुधार लायें: मण्डलायुक्त

आज़मगढ़ 19 दिसम्बर -- मण्डलायुक्त जगत राज ने स्वास्थ्य विभाग संचालित कई कार्यक्रमों के कई मदों में जनपद बलिया की प्रगति खराब पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया को अभियान चलाकर अवशेष लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद बलिया में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत मात्र 31 मरीजों का ही पंजीकरण है, जो अत्यन्त न्यून है। समीक्षा में यह भी पाया गया कि अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी है, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष मात्र 54.24 प्रतिशत धनराशि ही अब तक व्यय की गयी है, जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गत वर्ष के 11850 पात्र लाभार्थियों में से अब तक मात्र 1912 को ही भुगतान किया गया है, जबकि टीकाकरण की स्थिति भी बलिया में सन्तोष नहीं है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के लक्षित 112 निर्माणाधीन भवनों में से अभी तक 38 भवनों को पूर्ण कराकर हस्तान्तरण लिया गया है। मण्डलायुक्त जगत राज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित इन कार्यक्रमों में जनपद बलिया की खराब प्रगति से स्पष्ट होता है कि सीएमओ बलिया द्वारा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में रूचि नहीं ली जा रही है। इस सम्बन्ध में उन्होंने जिलाधिकारी बलिया को स्वास्थ्य विभाग के उत्तरदायी अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा करते हुए प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया है। उन्होने इसी क्रम मे अपर निदेशक,स्वास्थ्य को भी नियमित समीक्षा एवं जनपद भ्रमण कर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने का निर्देश दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment