.

मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने थाना दिवस रानी की सराय का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश

 
मंडलायुक्त ने शिकायकर्ताओं से मोबाईल से सीधे वार्ता कर किया सत्यापन 

आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त जगत राज एवं पुलिस उप महानिरीक्षक विजय भूषण ने शनिवार को जनपद आज़मगढ़ के थाना रानी की सराय में आयोजित थाना दिवस का औचक निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित फरियादियों से उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनकर समस्याओं को समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारीद्वय के थाना रानी की सराय पंहुचने पर वहाॅं अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित ग्राम फरीदपुर निवासी इन्दुकला ने बताया कि उनकी भूमि पर विपक्षी कब्जा नहीं करने दे रहे हैं । ग्राम तमौली निवासी आशा बेबी पत्नी अमरजीत ने बताया कि बैनामी की भूमि पर कुछ लोग कब्जा करने से रोक रहे हैं। इसी प्रकार हसनपुर निवासी शिवमूरत पुत्र पुरुषोत्तम ने भी विपक्षी द्वारा भूमि पर कब्जा करने रोके जाने की शिकायत की, जबकि ग्राम बांकीपुर निवासी बलिराम यादव ने बताया कि उनकी जमीन के बंटवारे का प्रकरण लम्बित है। मण्डलायुक्त जगत राज ने इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि रविवार को राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें मौके पर जायें तथा मौका मुआयना कर समस्याओं का स्थानीय निकराकरण सुकराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अदरशपुर निवासी राजाराम चैहान पुत्र लहरू ने बताया कि उनकी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। ग्राम बांकेपुर निवासी हरेन्द्र द्वारा इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया गया कि चकरोड की पैमाइश हेतु प्रकरण लम्बित है, जबकि ग्राम रुदरी निवासी विपिन सिंह पुत्र रामाधीन ने चक मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया जाने की शिकायत की। इन दोनों प्रकरणों में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि सोमवार को राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजें तथा सुनिश्चित करें कि टीम मौके पर उपस्थित रहकर समस्या का समाधान करे।
मण्डलायुक्त जगत राज गत थाना दिवस के प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान निस्तारित प्रार्थना पत्रों से सम्बन्धित शिकायकर्ताओं से मोबाईल से सीधे वार्ता की। वार्ता के दौरान ग्राम बेहरा निवासी चन्द्रिका ने बताया कि चकमार्ग पर मिट्टी डालने से सम्बन्धित उनके प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं किया गया है। इसी प्रकार ग्राम सेठवल निवासी राम अवध ने मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि उनके खाद के गडढे पर अतिक्रमण की शिकायत गत दिनों की गयी थी परन्तु अभी तक गड्ढे को मुक्त नहीं कराया गया है। यह दोनों प्रकरण थाने के रजिस्टर में निस्तारित दर्शाया गया था। मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने इस स्थिति से असहमति व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि इन दोनों गांवों में संयुक्त टीमें भेजी जाय तथा टीमें अपनी मौजूदगी समस्याओं का स्थायी समाधान करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि थाना दिवस, तहसील दिवस आदि के अवसरों पर जो भी शिकायतें मिलती हैं उनका गुणवत्तापूर्वक स्थायी निस्तारण किया जाय ताकि शिकायतकर्ता को पुनः उसी समस्या को लेकर बार-बार आने की जरूरत न पड़े। शेष शिकायतकर्ताओं द्वारा वार्ता के दौरान निस्तारण पर संतुष्टि व्यक्त की गयी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment