आजमगढ़ : रविवार को भारत विकास परिषद की महिला शाखा 'वीरांगना' का शुभारंभ पैराडाइज मैरिज हाल हीरापट्टी में हुआ और साथ ही दायित्व ग्रहण समारोह भी सम्पन्न हुआ। काशी से आये राष्ट्रीय महा सचिव श्री प्रमोद राम त्रिपाठी जी, काशी प्रान्त के अध्यक्ष श्री सुदीप टंडन जी, प्रान्त संगठन मंत्री श्री राकेश रामराखयानी , श्री ब्रम्हानंद जी, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती जमुना शुक्ला एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल तथा अलका राय ने आकर नई शाखा की 25 सदस्याओं को शपथ दिलाई। सुमन सिंह ने अध्यक्ष, अलका सिंह ने सचिव, अमितलता सिंह ने कोषाध्यक्ष और चित्रलेखा ने महिला संयोजिका पद की भी शपथ ली। नई शाखा सदस्याओं ने सभी का सम्मान शाल, स्मृति चिन्ह और माला पहना कर किया। सुमन जी का कहना था कि वे इस दायित्व का भरपूर निर्वाह तन, मन और धन से करेंगी और सदा इस संगठन को जोड़ कर रखेंगी। नई शाखा खुलने और नए दायित्व को पाकर सभी सदस्याएं और भारत विकास परिषद के सभी सदस्य अत्यंत प्रसन्न थे।
Blogger Comment
Facebook Comment