.

.

.

.
.

हर मामले में अगुवाई की है, प्रयोग की धरती रहा है आजमगढ़: अमर सिंह,सांसद

आजमगढ़ : दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को समारोह आयोजित कर शपथ दिलाई गई। संघ के एल्डर कमेटी के अध्यक्ष शिवगोविंद यादव ने सबसे पहले अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी तथा मंत्री वीरेंद्र प्रताप सिह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अमर सिंह का फूल माला से स्वागत किया गया।राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि हर मामले में आजमगढ़ ने अगुवाई की है। यह धरती प्रयोग करने की धरती रही है। अधिवक्ता ने एकजुटता दिखाकर हमेशा जीत हासिल की है। जीत का यही क्रम लखनऊ व दिल्ली में भी जारी रहेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र राय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम प्रकाश पांडेय तथा मनीष कुमार को, सह मंत्री पद पर संतोष दुबे, सुधीर दुबे तथा संजय कुमार सिंह को शपथ दिलाई गई। आडिटर पद पर राकेश कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष विश्व दीपक श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य अवध नाथ सिंह , शांति स्वरूप मिश्रा, मदन मुकुंद राय, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जनार्दन सिंह तथा निर्मला वर्मा ने शपथ ली। कनिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य जय कुमार श्रीवास्तव, सचिन सौरभ, बृजेश कुमार मिश्रा, राम नारायन राय, बृजेश कुमार यादव, इरशाद अहमद ने शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन मंत्री वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। समारोह में उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, मेंहनगर के विधायक बैजनाथ पासवान, कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष जफर आलम, मंत्री जयप्रकाश यादव, कमिश्नरी बार के अध्यक्ष आद्या प्रसाद ¨सह, मंत्री दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, घनश्याम पटेल, कृष्णमोहन उपाध्याय, वीरभद्र प्रताप सिंह, आलोक कुमार सिंह, अरुणेंद्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंहएडवोकेट आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment