.

.

.

.
.

“आओ मिलकर बाटे खुशियां “: कंबल वितरण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और जन स्वास्थ्य के लिए अनोखा कार्यक्रम

एक वृक्ष लगा और संरक्षित कर ले सकते हैं साल भर लाइफलाइन हॉस्पिटल की निशुल्क ओपीडी सेवा 
आकांक्षा समिति ,लाइफ लाइन हॉस्पिटल और भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 30 दिसंबर को शहर के डीएवी कॉलेज के पास लगेगा शिविर
आजमगढ़ : आकांक्षा समिति ,लाइफ लाइन हॉस्पिटल और भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा 30 दिसंबर को शहर के डीएवी कॉलेज के पास 400 चिन्हित लोगों में कंबल वितरण किया जाना हैi जिस तरह से ठंड बढ़ती जा रही है और उसके कारण देश प्रदेश में होने वाली मौतों को देखते हुए इन तीनों समितियों ने मिलकर इस कंबल वितरण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया हैi कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि “आओ मिलकर बाटे खुशियां “ कार्यक्रम के तहत इस कंबल वितरण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और जन स्वास्थ्य से जुड़ा अनोखा आयोजन भी होना है। आज के समय में भी कई ऐसे लोग हैं जिनके तन पर आमदिनों में पहने जाने वाले कपड़े तक नहीं है ऐसे में वह इस ठंड के निर्दयी मौसम के कहर से बचने के लिए कंबल कहां से खरीदेंगे।  डॉ पियूष ने बताया इस पूरे कार्यक्रम में जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग है और आगे आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।  वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए सरकार के साथ हम आप भी प्रयास करें, इसी सोच को लेकर भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी, लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और आकांक्षा समिति द्वारा 30 दिसंबर दोपहर 1:00 बजे एक कैंप का आयोजन किया गया हैI इस कैंप में आए लोगों को तीनों संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में एक- एक वृक्ष दिए जाएंगे साथ ही भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी आजमगढ़ द्वारा इस मौके पर एक कार्ड जारी किया जाएगा जिसमे पौधा लेने वाले के नाम और अन्य जानकारियां मौजूद रहेंगी Iलोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए भारतेंदु युग केयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा इस कार्ड को दिया जा रहा है क्योंकि इस कार्ड को शहर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दिखाने पर ओपीडी शुल्क में 50% की कमी आ जाएगी और यदि बढ़ते हुए अउ संरक्षित पेड़ के साथ अपनी फोटो खींचकर जो भी कार्ड धारक अस्पताल आता है तो उसकी पूरी ओपीडी फीस माफ कर दी जाएगी यह कार्ड पूरे 1 साल के लिए वैध रहेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment