.

विश्विद्यालय : 03 दिसंबर से बहिष्कार यात्रा,सभी ब्लॉक में घूम लोगों को जोड़ेंगे युवा

आज़मगढ़ : राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग दिनों दिन मुखर होती जा रही है। इसके लिये जनपद वासी आगामी चुनाव में निर्णायक जंग की तैयारी कर रहे हैं जिसका आगाज़ 3 दिसंबर को जनपद के युवाओं के द्वारा बहिष्कार यात्रा से किया जाएगा।
उक्त संकल्प 3 से 7 दिसंबर तक होने वाली बहिष्कार यात्रा के संबंध में बेलईसा स्थित कालेज ऑफ एडवांस स्टडीज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में विभिन्न कालेजों के छात्र छात्राओं ने दोहराया। बहिष्कार यात्रा के संयोजक व शिब्ली कॉलेज के छात्र नेता अमित कुमार सिंह ने कहा कि 3 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे एस0के0पी0इंटर कालेज से शुरू होकर 7 दिसम्बर तक जनपद के सभी 22 ब्लॉक में भ्रमण करने वाली बहिष्कार यात्रा में जनपद के हजारों युवा शामिल होंगे। छात्र नेता अभिषेक राय ने कहा कि बहिष्कार यात्रा पूरे जनपद में लगभग 500 किमी दूरी तय करेगी जिसमें लगभग 200 छोटे बड़ी बाजारों  में जनपद  वासियों को जोड़ा जाएगा। डी0ए0वी0कालेज के छात्र नेता रवि यादव ने कहा कि आज़मगढ़ का युवा अब उसी का साथ देगा जो विश्वविद्यालय बनवायेगा। पिछले दिनों उच्च शिक्षा मंत्री ने निजी विश्वविद्यालय सम्बन्धी बयान देकर युवाओं के आक्रोश बढ़ा दिया था जिसके उपरांत सबका बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में सरोज गिरी, शिव बोधन उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार, विवेक दूबे, आदर्श राय, शैलेन्द्र यादव, अनिल कुमार चौहान, किशन, सौरभ राय, हरिकेश यादव, गरिमा यादव, खुशबू साहनी, अर्चना प्रजापति कंचन यादव, राकेश गांधी, डॉ0सुजीत भूषण आदि उपस्थित रहे।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment